फ्लोर टेस्ट के लिए हम तैयार है : मंत्री जयवर्धन सिंह
फ्लोर टेस्ट के लिए हम तैयार है : मंत्री जयवर्धन सिंह Social Media
पॉलिटिक्स

फ्लोर टेस्ट के लिए हम तैयार हैं : मंत्री जयवर्धन सिंह

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी दावा किया है कि बहुमत उनके साथ है और फ्लोर टेस्ट में हम बहुमत साबित कर देंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ की बात को दोहराते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि 16 विधायक अभी भी बंधक बने हुए हैं। बता दें, कांग्रेस ने भाजपा पर प्रदेश सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपों से इंकार करते हुए भाजपा ने इसे कांग्रेस की अंदरुनी कलह बताया और कहा है कि उसका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है।

मध्य प्रदेश का सियासी ड्रामा हर पल एक नया मोड़ ले रहा है। सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को चिट्ठी लिखते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि 40 साल के लंबे राजनैतिक जीवन में हमेशा सम्मान और मर्यादा का पालन किया है लेकिन 16 मार्च 2020 को आपकी चिट्ठी पढ़ने के बाद मैं दुःखी हूं। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल से अपील की है कि वो बेंगलुरू में कैद कांग्रेस विधायकों को भोपाल वापस बुलाएं और अगर इसके बिना फ्लोर टेस्ट होगा तो वो असंवैधानिक होगा।

फ्लोर टेस्ट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को खत लिखा है कि

'मैं पुनः आश्वस्त करना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश के बंदी बनाए गए 16 कांग्रेसी विधायकों को स्वतंत्र होने दीजिए और पांच-सात दिन खुले वातावरण में बिना किसी डर-दबाव अथवा प्रभाव के उनके घर पर रहने दीजिए ताकि वे स्वतंत्र मन से अपना निर्णय ले सकें, आपका यह मानना कि दिनांक 17 मार्च 2020 तक मध्यप्रदेश विधानसभा में, मैं फ्लोर टेस्ट करवाऊं और अपना बहुमत सिद्ध करूं अन्यथा यह माना जाएगा कि मुझे वास्तव में विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है, पूर्णतः आधारहीन होने से असंवैधानिक होगा..'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT