बीरभूम की घटना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का रिएक्शन
बीरभूम की घटना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का रिएक्शन Social Media
पॉलिटिक्स

बीरभूम की घटना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का रिएक्शन, घटना को बताया शर्मनाक

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) के रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर बवाल जारी है। हाल ही में इसपर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीरभूम हत्याकांड को एक शर्मनाक घटना करार दिया है।

जगदीप धनखड़ ने कही यह बात:

बीरभूम घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रिएक्शन देते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि, "यह एक शर्मनाक घटना है और शासन पर एक धब्बा है। लोकतंत्र में लोगों को इस तरह से जिंदा जलाना बहुत दर्दनाक होता है। मैं सरकार से रक्षा की पेशकश करने के बजाय सबक सीखने की अपील करता हूं।"

इससे पहले भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ट्विटर पर इस घटना को लेकर रिएक्शन दिया था। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा है।

ममता बनर्जी ने की बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात:

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "प्रभावित घरों के पुनर्निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। आग में मरने वाले 10 लोगों के परिवारों को नौकरी और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।"

राज्यपाल जगदीप धनकड़ को हटाने की मांग:

वहीं इधर पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पार्टी के नेताओं ने अमित शाह से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को हटाने की मांग की।

अमित शाह से मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से कहा कि, रामपुरहाट, बीरभूम की घटना को देखते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाया जाना चाहिए। उनका काम हमारी संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT