कोरोना वायरस
कोरोना वायरस Social Media
राज ख़ास

कोरोना वायरस : कई राज्यों में कोरोना संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पंहुचा

Author : राज एक्सप्रेस

देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे साफ है कि हालात अब बेकाबू हो चुके हैं। यह चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने जिस तरह से बचाव के उपाय किए और जोखिम से अपने को बचाया, अब वही लोग घोर लापरवाही बरत रहे हैं और संक्रमण को फैलाने में भागीदार बन रहे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए यह जरूरी भी है कि बचाव के उपायों का सख्ती से पालन हो। अभी कुछ दिन पहले राज्यों को प्रधानमंत्री की हिदायत भी महत्वपूर्ण है कि महामारी का मुकाबला करने के लिए सभी राज्य मिल कर काम करें। इसमें कोई संदेह भी नहीं कि इस संकट से पार पाने के लिए सबको मिल कर ही काम करना होगा। संक्रमण फैलने के लिए राज्य एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराएं या केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल का अभाव दिखे, या फिर राज्य सरकारें केंद्र पर मदद नहीं करने के आरोप लगाएं, इन सबसे काम नहीं चलने वाला।

देश में कोरोना के मामले भले घट रहे हों, लेकिन कई राज्यों में तो अब संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है। हालात इतने विकट हैं कि सर्वोच्च अदालत ने भी चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकारों से पूछा था कि आखिर वे कारगर कदम यों नहीं उठा पा रही हैं। आज जो हालात हैं, उसमें इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सरकारों और आमजन की लापरवाही ने इस समस्या को अचानक से बढ़ाया है। त्योहारी मौसम के कारण जिस तरह बाजारों में भीड़ बढ़ी, वह संक्रमण फैलने की बड़ी वजह रही है। जबकि बेहतर यह होता कि बाजारों को खोलने के लिए व्यावहारिक नियम बनाए जाते, ताकि अचानक से भीड़ नहीं बढ़ती। इससे सुरक्षित दूरी के नियम की जम कर धज्जियां उड़ी। दिल्ली सहित देश के तमाम शहरों में बाजारों में भीड़ तो बढ़ी ही, लोगों ने मास्क का उपयोग करने में भी लापरवाही बरती। हालांकि अब मास्क नहीं लगाने पर दिल्ली सहित कई राज्यों में जुर्माना वसूला जा रहा है।

कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने की दिशा में प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा जोर आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाने पर दिया है। सच्चाई तो यह है कि ज्यादातर राज्यों में जांच का काम उम्मीदों के मुताबिक गति नहीं पकड़ पाया है। जब तक सही जांच नहीं होगी, तब तक संक्रमितों का इलाज नहीं हो सकेगा। आरटी-पीसीआर जांच महंगी पड़ती है, इसलिए कई राज्यों ने इससे पहले ही पल्ला झाड़ लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि संक्रमण तेजी से फैलता गया। जब जांच नहीं होगी और लोग संक्रमण से मरेंगे तो कैसे हम कोरोना मृत्युदर को एक फीसद से नीचे रख पाएंगे, यह बड़ा सवाल है। केंद्र और राज्यों के समक्ष अब बड़ी चुनौती आने वाले टीके को लेकर है कि कैसे उसे सुरक्षित देश के करोड़ों लोगों तक पहुंचाया जाएगा। राज्य सरकारों ने अभी से इस दिशा में पुख्ता प्रबंधन नहीं किया तो टीकाकरण के अभियान को भी धक्का लग सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT