देश में अब भी बरकरार है नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता
देश में अब भी बरकरार है नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता Syed Dabeer Hussain - RE
राज ख़ास

देश में अब भी बरकरार है नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, जानिए आज चुनाव हुए तो मिलेगी कितनी सीटें?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में 400 से भी कम दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी दलों ने अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच बीते दिनों इंडिया टुडे और सी-वोटर ने जनता का मूड समझने के लिए एक सर्वे किया। इस सर्वे के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की गई कि अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हो तो किस पार्टी की सरकार बनेगी। इसके अलावा सरकार के कामकाज और नेताओं की लोकप्रियता को लेकर भी सवाल किए गए।

मोदी सरकार से खुश हैं लोग?

इस सर्वे में सामने आया है कि करीब 78 प्रतिशत लोग नरेंद्र मोदी सरकार के काम को अच्छा या बहुत अच्छा मानते हैं। सर्वे में सिर्फ 18 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार के काम को खराब बताया। सर्वे में शामिल लोगों में से 20 फीसदी लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसी तरह 14 फीसदी लोगों ने धारा 370 हटाना और 11 फीसदी लोगों ने राम मंदिर बनाने को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।

मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी :

सर्वे में यह भी निकलकर सामने आया है कि 25 फीसदी लोग महंगाई को मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी मानते हैं। इसके अलावा 17 फीसदी लोग बेरोजगारी, 8 फीसदी लोग कोरोना महामारी से निपटने के तरीके और 6 फीसदी लोग आर्थिक विकास को मोदी सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी मानते हैं।

मोदी की लोकप्रियता बरकरार :

सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी तक बरकरार है। सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि आप देश का अगला प्रधानमंत्री किसे देखना चाहते हैं तो 52 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया। दूसरे नंबर पर मौजूद राहुल गाँधी को 14 फीसदी लोग प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। वहीं 5 फीसदी के साथ अरविंद केजरीवाल तीसरे और 3 फीसदी के साथ अमित शाह चौथे स्थान पर हैं।

फिर बनेगी मोदी सरकार?

सर्वे के अनुसार यदि आज चुनाव होते हैं तो देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी। सर्वे के अनुसार आज चुनाव होने पर एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य को 92 सीट मिलने की उम्मीद है। वहीं वोट प्रतिशत की बात करे तो एनडीए को 43, यूपीए को 29 और अन्य को 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT