अगले 50 वर्षों में 'उत्तराखंड' में आ सकता है 'नेपाल' जैसा भूकंप
अगले 50 वर्षों में 'उत्तराखंड' में आ सकता है 'नेपाल' जैसा भूकंप  Social media
राज ख़ास

भूकंप : अगले 50 वर्षों में 'उत्तराखंड' में आ सकता है 'नेपाल' जैसा भूकंप

Author : राज एक्सप्रेस

देश के अलग-अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में ऐसे ही झटके विदेशों में भी सुनने को मिले हैं। गनीमत सिर्फ यह रही कि कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली। दो दिन पहले बिहार और अब असम में भूकंप आने की खबर मिली है। भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। कुछ दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली सिस्मिक जोन-4 में आता है और हाल के वर्षों में राजधानी और उसके आसपास के इलाके में हल्के झटके आते रहे हैं। धरती के अंदर हुई इस हलचल को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में महसूस किया गया था। सिस्मिक जोन-5 को भूकंप के लिहाज से सबसे अधिक खतरनाक माना जाता है। दिल्ली, पटना, श्रीनगर, कोहिमा, पुडुचेरी, गुवाहाटी, गंगटोक, शिमला, देहरादून, इंफाल, चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर, लुधियाना, रुडक़ी सिस्मिक जोन-4 व 5 में हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर बिहार और अंडमान-निकोबार के कुछ इलाके जोन-5 में शामिल हैं।

भारत में समय-समय पर भूकंप के खतरों पर चर्चा चलती रहती है। कुछ साल पहले नेपाल में आए भयानक भूकंप के बाद तो भारत में खतरे वाले शहरों को लेकर चिंता बढ़ गई थी। लेकिन हकीकत यह है कि आज तक हम जागरूकता और एहतियात के उस पैमाने के पास भी नहीं पहुंच सके हैं, जो इस बात के लिए आश्वस्त कर सके कि आपदा का सामना करने के लिए भारत तैयार है। हर बार हमारी तैयारी को शक की निगाह से ही देखा जाता है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि देश के 38 शहर हाई रिस्क जोन में हैं। अहमदाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च के विशेषज्ञों का मानना है कि कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के नीचे भूकंपीय खाइयां मौजूद हैं, जिनके चलते यहां अगले 50 वर्षों के अंदर कभी भी नेपाल जैसा भूकंप आ सकता है।

वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप के बाद देश में इस मामले को लेकर जागरूकता कुछ हद तक बढ़ी है। बड़े शहरों में ज्यादातर भूकंपरोधी इमारतें ही बन रही हैं। जो नई मल्टीस्टोरी रिहायशी कॉलोनियां बसी हैं, उनमें से ज्यादातर में ढांचे के मामले में एहतियाती उपाय किए गए हैं। फिर भी कई जगहों पर बिल्डिंग कोड का पालन नहीं होता। खासकर कम ऊंची इमारतों के मामले में, और वह भी निजी निर्माण में। ऐसा उन जगहों पर भी हो रहा है, जो भूकंप के हिसाब से संवेदनशील मानी जाती हैं। समय आ गया है कि भूकंप को लेकर एक राष्ट्रीय योजना पर काम किया जाए। जन-जागरूकता अहम हिस्सा होना चाहिए। लोगों में अब भी भूकंप को लेकर कई तरह की गलतफहमियां हैं। बचाव के उनके तरीके गलत हैं। जापान की तरह हमारे यहां भी शिविर लगाकर या फिर स्कूलों में कुछ बेसिक ट्रेनिंग दी जा सकती है, जो बुरे वक्त में लोगों के काम आ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT