इस पिच पर 135 रन काफी नहीं थे : लोकेश राहुल
इस पिच पर 135 रन काफी नहीं थे : लोकेश राहुल Social Media
खेल

इस पिच पर 135 रन काफी नहीं थे : लोकेश राहुल

Author : News Agency

अबू धाबी। पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां मंगलवार को आईपीएल 14 के 42वें मुकाबले में हार के बाद कहा कि यह एक शानदार लड़ाई थी, लेकिन इस पिच पर 135 रन काफी नहीं थे। हमें लगभग 170 रन बनाने चाहिए थे। खिलाड़ियों ने गेंद से काफी संघर्ष दिखाया।

राहुल ने मैच के बाद कहा, '' हमने लगातार दो मैच खेले हैं। अगले तीन मैच हमारे लिए दिलचस्प होंगे, क्योंकि तालिका दिलचस्प लग रही है। बात सारी यह है कि हम दबाव को संभाल नहीं पाए। अगर हम एक टीम के रूप में एक साथ और अधिक मैच खेलेंगे तो हम और सीखेंगे। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है। हमारे पास तीन मैच हैं, इसलिए हमें एक बार में एक मैच के बारे में सोचने की जरूरत है। हमें मैच खेलते समय आनंद लेने की जरूरत है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हमारे सभी मैच बेहद करीबी रहे हैं, उम्मीद है कि हम अच्छे तरीके से आगे बढ़ सकते हैं।"

जब भी गेंदबाजी का मौका मिलता है मैं अपना बेहतरीन करता हूं : पोलार्ड

किंग्स पंजाब के खिलाफ कल के आईपीएल मुकाबले में एक ओवर में आठ रन पर दो विकेट लेने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच बने कीरोन पोलार्ड ने मंगलवार को मैच के बाद कहा कि जब भी मुझे गेंदबाजी करने का मौक़ा मिलता है, मैं अपना बेहतरीन करता हूं। टी-20 में 300 विकेट पूरे करने की अपनी उपलब्धि के लिए पोलार्ड ने कहा,'' टी-20 में 300 विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता हूं और इसी हिसाब से खुद को प्रैक्टिस देता हूं।'' पोलार्ड ने साथ ही कहा,''कई बार मैं तब आता हूं जब बस एक-दो ओवर बचे होते हैं और कई बार ऐसा होता है कि जब पारी को संभालना होता है, जैसे आज हुआ। लेकिन मैं तैयार हूं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT