UAE और OMAN में खेला जाएगा 2021 टी-20 World Cup
UAE और OMAN में खेला जाएगा 2021 टी-20 World Cup Social Media
खेल

UAE और OMAN में खेला जाएगा 2021 टी-20 World Cup

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 का 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट को भले ही यूएई और ओमान में आयोजित किया जाएगा, लेकिन इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही करेगा।

आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, '' हमारी प्राथमिकता आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 को सुरक्षित, पूर्ण रूप से और इसकी वर्तमान विंडो में आयोजित करना है। हम भारत में विश्व कप की मेजबानी न होने के लिए बहुत निराश हैं। मौजूदा फैसला हमें निश्चितता देता है कि हमें एक ऐसे देश में वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन करने की जरूरत है जो जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) वातावरण में बहु-टीम कार्यक्रमों का एक सिद्ध अंतरराष्ट्रीय मेजबान है।"

इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, '' बीसीसीआई संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है। हम भारत में इसकी मेजबानी करके ज्यादा खुश होते, लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप के महत्व के कारण अनिश्चितता को देखते हुए बीसीसीआई अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करेगा।"

टी-20 विश्व कप के लिए चार स्थानों दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड को चुना गया है। टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमों को ओमान और यूएई के बीच विभाजित किया जाएगा।

पहले दौर की चार टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का सीधा प्रवेश है, जबकि पहले दौर में प्रतिस्पर्धा करने वाली आठ टीमें बंगलादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT