दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों के 23 विकेट गिरे

News Agency

हाइलाइट्स :

  • दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला।

  • एक दिन में दोनों टीमों के 23 विकेट गिरे।

  • भारत ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए।

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बुधवार को तेज गेंदबाजों का जलवा रहा और पहले दिन दोनों टीमों के कुल 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 के स्कोर पर ढ़ेर करने के बाद भारतीय टीम भी तेज गेंदबाजों के कहर के आगे पहली पारी में 34.5 ओवर में 153 रन सिमट गई।

भारत को पहली के आधार पर 98 रन की बढ़त मिली है। आज दिन के खेल में दोनों टीमों के कुल 23 विकेट गिरे, और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए कहीं से भी आसान नहीं है। दोहरे उछाल के साथ-साथ गेंद मूव भी कर रही है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 62 रन बना लिये है और वह भी पहली पारी के आधार पर 36 रन पीछे है। स्टंप के समय एडेन मारक्रम 36 रन बनाकर और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की ओर से दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो विकेट लिये, वहीं बुमराह को एक विकेट मिला है।

पहली पारी में भारत ने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य का विकेट गंवाया। हालांकि उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला। रोहित शर्मा 39 रन बनाकर और शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुये। इसके अलावा विराट कोहली ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा सिर्फ लोकेश राहुल ने आठ रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार अपना खाता नहीं खोल पाए। भारत ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगिसानी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन -तीन विकेट लिये।

इससे पहले मोहम्मद सिराज के 15 रन पर छह विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को पहले ही दिन 23.2 ओवर में 55 रन पर ढ़ेर कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसका कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका तथा लंच से पहले ही पूरी टीम पवेलियन लौट गयी। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया हो। सिराज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नौ ओवर मेें 15 रन देकर छह विकेट झटके, जिसमें तीन मेडन ओवर हैं। मेजबान टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केवल दो बल्लेबाज काइल वेरेन 15 रन और डेविड बेडिंघम 12 रन ही दहाई आंकड़े तक पहुंच सके। दोनों बल्लेबाजों को सिराज ने आउट किया।

यह सातवीं बार है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम 60 रन से कम स्कोर पर ढ़ेर हुई है। दक्षिण अफ्रीका तीसरी बार भारत के खिलाफ 100 से कम के स्कोर ढ़ेर हुई है। इससे पहले वर्ष 2015 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका 79 रन पर सिमट गई थी। केपटाउन टेस्ट और नागपुर के अलावा 2006 में जोहान्सबर्ग में 84 रन पर आउट किया था। टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर 30 रन दो बार रहा है। 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ गकेबरह में 30 रन पर ऑल आउट हुई थी और उसके बाद 1924 में 12.3 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 30 रन पर ढ़ेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गये मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 फरवरी 1932 में 23.2 ओवर में 36 रन पर ढ़ेर कर दिया था।

भारत की ओर से आज के मुकाबले में सिराज ने छह विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। तेज गेंदबाज मुकेश ने 2.2 ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT