उमर पर बैन से बड़े भाई कामरान परेशान, बोले वह इस पर चुनौती देगा
उमर पर बैन से बड़े भाई कामरान परेशान, बोले वह इस पर चुनौती देगा Social Media
खेल

उमर पर बैन से बड़े भाई कामरान परेशान, बोले वह इस पर चुनौती देगा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) पर कल शाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 3 साल के लिए बैन लगा दिया गया था। इस पर उनके बड़े भाई कामरान (Kamran Akmal) काफी परेशान हैं, उनका कहना है कि इस तरह का बयान बेहद कड़ी सजा है और उनके भाई उमर अकमल इस पर चुनौती देंगे। उमर अकमल पर सट्टेबाजों से संपर्क किए जाने की सूचना छुपाने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा यह प्रतिबंध लगाया गया है। टीम से बाहर चल रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान ने इस फैसले से हैरान हैं।

फैसले से हैरान होकर बोले कमरान अकमल

छोटे भाई पर बैन लगने के बाद कामरान अकमल ने कहा कि मैं उमर को दी गई सजा से हैरान हूं। 3 साल तक प्रतिबंध कड़ी सजा है, वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा। उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियों पर भी इस तरह के आरोप लगे हैं, लेकिन उनको इतनी सजा नहीं मिली।

उन्होंने आगे कहा कि यह समझना काफी मुश्किल है कि अन्य खिलाड़ियों पर इसी तरह के अपराध के लिए उन्हें कम प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि उमर अकमल (Umar Akmal) को इतनी बड़ी सजा मिली है।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज के ऊपर भी इस तरह के आरोप लगे थे, जिस पर उनको कम सजा मिली थी, इसी संदर्भ में कमरान अकमल अपने भाई की पैरवी कर रहे थे।

इन मुद्दों में पाए गए दोषी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) कई बार अपने व्यवहार को लेकर फस चुके हैं। उन पर जांच भी की जा रही थी, बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4.4 के तहत फरवरी में उन पर दो मामले के तहत आरोप भी लग चुके हैं। उमर अकमल को 2020 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पहले मैच से ठीक पहले ही निलंबित कर दिया गया था।

कैरियर की अच्छी शुरुआत, लेकिन पड़े कई विवादों में

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने क्रिकेट की शुरुआत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बीच में कई मुद्दों पर इनके विवाद जाहिर होते रहे, पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट मैच, 121 वनडे और 84 T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को अब 3 साल का बैन झेलना पड़ेगा। उमर अकमल (Umar Akmal) कई बार अपने फैंस से भी विवाद में पड़ते नजर आए हैं।

उमर अकमल का आखिरी बार विवाद जब गहरा गया था, जब उन्होंने लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के ट्रेनर से गलत व्यवहार कर अपशब्द कहे थे। कुल मिलाकर अगर सभी मसलों को देखा जाए, तो उनका व्यवहार अनुचित था। जिसके चलते अब उन्हें क्रिकेट से 3 साल दूर रहना होगा। 3 साल दूर रहने का मतलब है, कि अब शायद ही 29 वर्षीय अकमल खेल में वापसी कर पाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT