ग्लेन मैकग्रा की नजर में सुपरहिट यह चार सर्वश्रेष्ठ  खिलाड़ी
ग्लेन मैकग्रा की नजर में सुपरहिट यह चार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी Social Media
खेल

ग्लेन मैकग्रा की नजर में सुपरहिट यह चार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दुनिया के महानतम पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की है, उन्होंने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को इस वक्त का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया है, साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया।

खास किस्म के गेंदबाज यह दोनों

ग्लेन मैकग्रा से जब गेंदबाजी को लेकर के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक खास गेंदबाज है, उनकी गेंदबाजी खास किस्म की है, उनका रनअप छोटा है, लेकिन वह बेहतरीन तेज गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंद का कंट्रोल शानदार है और उनका रवैया पॉजिटिव है।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के बारे में भी बात करते हुए कहा कि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दोनों शानदार हैं। दक्षिण अफ्रीका के रबाडा बड़े गेंदबाज हैं, मैं उनका फैन भी हूं। मैं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के किसी गेंदबाज को इसलिए शामिल नहीं करता, क्योंकि मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में सभी शानदार हैं।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं यह दो बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को सर्वश्रेष्ठ बताया है। उन्होंने कहा स्मिथ अलग हटकर बल्लेबाजी करते हैं। वह आम बल्लेबाजों की तरह बल्लेबाजी नहीं करते, उनके हाथ और आंखों का तालमेल शानदार है। तकनीकी तौर पर वह इतिहास में जुड़े लोगों की तरह बल्लेबाजी नहीं करते, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं, वह लाजवाब है।

कोहली बेमिसाल हैं

उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि वह बेमिसाल हैं, उनकी तकनीक सर्वश्रेष्ठ है, वह काफी आक्रमक हैं, लेकिन वह एक बड़े और बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT