सुपर-4 के पहले मैच में आमने- सामने होंगे अफगानिस्तान, श्रीलंका
सुपर-4 के पहले मैच में आमने- सामने होंगे अफगानिस्तान, श्रीलंका Social Media
खेल

सुपर-4 के पहले मैच में आमने-सामने होंगे अफगानिस्तान, श्रीलंका

News Agency

शारजाह। श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में गुरुवार को खेले गये मैच में बंगलादेश को मात देकर सुपर-4 में कदम रखा है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में एकतरफा रूप से श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया था, लेकिन इस बार श्रीलंका पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। इसका मुख्य कारण यह है कि श्रीलंंका ने बंगलादेश के खिलाफ दो विकेट की जीत के जरिए यह साबित किया है कि उसकी बल्लेबाजी में गहराई है, और वह शुरुआती झटके खाने के बाद भी उभर सकती है और मैच जीत सकती है।

अफगानिस्तान ने जहां श्रीलंका को मात्र 105 रन पर ऑलआउट कर दिया था, वहीं बंगलादेश ने भी 77 रन पर उनके चार विकेट गिरा दिये थे, लेकिन बंगलादेश के खिलाफ श्रीलंका के निचले क्रम ने सराहनीय प्रदर्शन किया और टीम को 184 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया। दूसरी ओर, अफगानिस्तान इस बार एशिया कप जीतने की मजबूत दावेदार है और वह श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर व्यापक जीत दर्ज करना चाहेगी। अपने पिछले दो मैचों में विरोधी टीम को क्रमश: 105 रन और 127 रन पर रोकने वाली अफगानिस्तान की सबसे बड़ी मजबूती स्पिन गेंदबाजी है। राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान की जोड़ी अब तक एशिया कप 2022 में आठ विकेट ले चुकी है, और अगर श्रीलंका यह मैच जीतना चाहती है तो उसे इन दोनों गेंदबाजों के सामने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी करनी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT