सिंधु और लक्ष्य के बाद सात्विकसाईराज-चिराग की जोड़ी फाइनल में
सिंधु और लक्ष्य के बाद सात्विकसाईराज-चिराग की जोड़ी फाइनल में Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

सिंधु और लक्ष्य के बाद सात्विकसाईराज-चिराग की जोड़ी फाइनल में

News Agency

बर्मिंघम। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु, युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने-अपने एकल फाइनल में अपनी जगह बनायी, हालांकि किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में हार गये। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनायी, जबकि त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीनाथ को महिला युगल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु ने महिला एकल सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया मिन यिओ को रविवार को 21-19, 21-17 से सीधे गेमों में मात देकर फाइनल में जगह बनायी। सिंधु ने विश्व की 18वें नंबर की खिलाड़ी को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों के एकल फाइनल में जगह बनायी है। उन्होंने गोल्डकोस्ट 2018 खेलों में रजत पदक हासिल किया था।

दूसरी ओर, लक्ष्य को फाइनल में पहुंचने के लिये थोड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन अंतत: उन्होंने सिंगापुर के जियाह हेंग टेह को 21-10, 18-21, 21-16 से मात दी। थॉमस कप विजेता टीम के खिलाड़ी लक्ष्य ने पहला गेम आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम में सिंगापुरी खिलाड़ी ने अपनी लय हासिल की और मैच को निर्णायक गेम में भेज दिया। तीसरे और अंतिम गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन ब्रेक तक 11-8 की बढ़त हासिल करने के बाद लक्ष्य ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में अपने लिये एकल पदक सुनिश्चित किया।

इसी बीच, मलेशिया के एनजी टज्जे योंग ने पुरुष एकल फाइनल में दूसरे भारतीय खिलाड़ी को पहुंचने से रोका और सेमीफाइल मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत 13-21, 21-19, 21-10 से मात दी। किदांबी पहला गेम जीतकर मजबूत लग रहे थे, लेकिन टज्जे योंग ने दूसरे गेम में ब्रेक के बाद मैच पर पकड़ बनाना शुरू की और अंतत: फाइनल में कदम रख ही लिया।

पुरुष युगल सेमीफाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पूरे वर्चस्व के साथ मलेशिया के चैन पेंग सून को हराकर फाइनल में कदम रखा। थॉमस कप विजेता टीम की युगल जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंदियों को 21-6, 21-15 से मात दी। गायत्री गोपीनाथ और त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी को हालांकि सेमीफाइनल में मलेशिया की पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन के हाथों हार मिली। मलेशियाई युगल ने 21-13, 21-16 के सीधे गेमों में जीत के साथ फाइनल में कदम रखा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT