T20 विश्व कप स्थगित होने पर, BCCI अपनाएगा IPL के लिए यह फार्मूला
T20 विश्व कप स्थगित होने पर, BCCI अपनाएगा IPL के लिए यह फार्मूला  Social Mediua
खेल

T20 विश्व कप स्थगित होने पर, BCCI अपनाएगा IPL के लिए यह फार्मूला

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी ने खेल जगत को थाम दिया है। आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। इस पर आगामी फैसला क्या होगा यह बीसीसीआई 15 अप्रैल के बाद घोषित करेगा। फिलहाल बीसीसीआई ने आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में कराने की योजना के बारे में सोचा है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब अक्टूबर-नवंबर में होने वाला पुरुष टी20 विश्व कप रद्द हो जाए।

बीसीसीआई अधिकारी द्वारा मिली सूचना

बीसीसीआई के अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करने की योजना है, लेकिन इसको मुमकिन तभी बनाया जा सकता है जब T20 विश्वकप रद्द हो जाए। बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि इस समय विदेशी खिलाड़ियों की भारत आने पर पाबंदी है, ऑस्ट्रेलिया में अभी 6 महीने का बंद रखा गया है, इससे स्थितियां बदल सकती हैं। हमें अभी समझना होगा कि भारतीय सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद रखने के संबंध में क्या फैसला करती है।

आईसीसी के निर्णय के बाद होगा फैसला

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि अगर आईसीसी T20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला करती है, तभी हम आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में कराने की योजना बना सकते हैं।

अगर कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो आईसीसी को विश्वकप स्थगित करने का विकल्प चुनना होगा। इसे 2020 से 2022 में ले जाने की स्थिति बन जाएगी, क्योंकि 2021 में कोई जगह सुनिश्चित नहीं है, इसलिए इस समय यह सब कुछ काफी दूर की बात है, आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर के समय की बात की गई है।

आपको बता दें, आईसीसी द्वारा इस मसले पर साफ राय मिली है कि T20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। T20 विश्व कप को इसी साल आयोजित किया जाएगा।

अब देखना यह है कि आगे के हालात क्या रंग लाते हैं और कौनसा विकल्प सही साबित होता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT