इस हार को पचाना मुश्किल है : एडेन मार्करम
इस हार को पचाना मुश्किल है : एडेन मार्करम Social Media
खेल

इस हार को पचाना मुश्किल है : एडेन मार्करम

News Agency

हैदराबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों मिली पांच रन की हार के बाद मायूस नजर आये सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा है कि इस हार को पचाना उनके लिए मुश्किल होगा। केकेआर ने गुरुवार को सनराइजर्स के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 166 रन तक ही पहुंच सकी। सनराइजर्स को आखिरी पांच ओवर में 38 रन की जरूरत थी। मार्करम की टीम ने 10 में से नौ बार यह मुकाबला जीत लिया होता, लेकिन इस बार उन्हें हार से आंखें चार करनी पड़ीं। मार्करम ने मैच के बाद कहा,“ यह बहुत मुश्किल है। हमें मैच के अंतिम हिस्से में अच्छी क्रिकेट खेलनी थी, लेकिन सब कुछ गलत हो गया। इस हार को पचाना मुश्किल है। ”

सनराइजर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 रन पर चार विकेट गंवा दिये, जिसके बाद मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर पारी को संभाला। क्लासेन ने 20 गेंद पर 36 रन बनाये, हालांकि मार्करम को रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा और वह 17वें ओवर में आउट होने से पहले 40 गेंद पर 41 रन ही बना सके। मार्करम ने कहा, “ क्लासेन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और हमारी हार का एक कारण यह भी रहा। गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमने फील्ड पर खुद को झोंक दिया था। बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की। इस हार को स्वीकार करना मुश्किल है। ”

सनराइजर्स इस समय छह अंकों के साथ अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है और उसका अगला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा। सनराइजर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिये अपने अगले सभी मुकाबले जीतने हैं और मार्करम ने कहा कि वह इस हार से सबक लेकर जरूर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, “ हम इससे जरूर सीख लेंगे। अगर हम अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर सकते तो हम नेट्स में वापस जायेंगे और बेहतर योजनाएं बनायेंगे। ये खिलाड़ी इस मैदान पर पहले भी खेल चुके हैं इसलिये हमें पता है कि मैदान से क्या उम्मीद करनी है। उम्मीद है कि मुश्किल परिस्थितियों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे और चारों के चारों मुकाबले जीतकर अपने आप को (प्लेऑफ में पहुंचने का) एक मौका दे सकेंगे। ”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT