लेस्टरशर में शामिल हुए अंजिक्य रहाणे
लेस्टरशर में शामिल हुए अंजिक्य रहाणे Social Media
खेल

लेस्टरशर में शामिल हुए अंजिक्य रहाणे

News Agency

लेस्टर। भारत के अनुभवी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे इंग्लैंड के आगामी घरेलू सत्र के लिए लेस्टरशर काउंटी क्लब में शामिल हो गए हैं। लेस्टरशर काउंटी क्लब ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सत्र के समापन के बाद जून 2023 में क्लब के साथ जुड़ेंगे। वह काउंटी चैंपियनशिप के आठ मुकाबलों और वनडे कप के पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रहाणे ने क्लब में शामिल होने के बाद कहा,“मैं आगामी सीजन के लिये लेस्टरशर में शामिल होकर में बेहद खुश हूं। मैं अपने नये साथियों के साथ खेलने और लेस्टर शहर घूमने को लेकर उत्साहित हूं।” रहाणे इससे पहले 2019 में काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशर का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके रहाणे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8,000 से ज्यादा रन बना चुुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 जबकि वनडे में तीन बार शतकीय आंकड़ा छुआ है। लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे रहाणे ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 82 मैच खेलकर 38.52 की औसत से 4,931 रन बनाये हैं।

लेस्टरशर के क्रिकेट निदेशक क्लॉड हेंडरसन ने क्लब में रहाणे का स्वागत करते हुए कहा, “मैं लेस्टरशर में अजिंक्य रहाणे का स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं। वह अपने साथ बहुत सारा अनुभव और खेल अनुशासन लेकर आते हैं। हमारे पास इसका लाभ लेने के लिये बहुत अच्छा मौका है।” उन्होंने कहा, “मैंने (सहायक कोच) अल्फोंसो थॉमस और (मुख्य कोच) पॉल निक्सन से बात की, जिन्होंने अतीत में अजिंक्य को देखा था, इसलिए वह हमेशा हमारी नजरों में थे। यह देखने का मामला था कि टीम को क्या चाहिए था, जो निश्चित रूप से एक वरिष्ठ विदेशी बल्लेबाज था, इसलिए हम अजिंक्य के स्तर के किसी व्यक्ति को पाकर खुश हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT