पांच दिवसीय हों रणजी के ग्रुप मुकाबले : आंजिक्य रहाणे
पांच दिवसीय हों रणजी के ग्रुप मुकाबले : आंजिक्य रहाणे Social Media
खेल

पांच दिवसीय हों रणजी के ग्रुप मुकाबले : आंजिक्य रहाणे

News Agency

मुबंई। मुंबई रणजी टीम के कप्तान और भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान आंजिक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण मुकाबलों को पांच दिन का करने की वकालत की है। वर्तमान में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल और उसके बाद के चरण के मुकाबले पांच दिन के होते हैं जबकि ग्रुप चरण के मुकाबले चार दिवसीय होते हैं। रणजी के मौजूदा सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ ड्रॉ खेलकर मुबंई टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। रहाणे ने चार-दिवसीय प्रारूप पर खिन्नता व्यक्त करते हुए कहा, प्रथम श्रेणी क्रिकेट पांच दिवसीय होना चाहिए। हम पांच दिनों तक टेस्ट मैच खेलते हैं। पांच दिनों में परिणाम की संभावना लगभग तय है और आपको अधिक परिणाम मिलेंगे। चार दिवसीय मैचों में आपको वास्तव में परिणाम नहीं मिलते हैं।

उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि इसे कैलेंडर में कैसे फिट किया जा सकता है, लेकिन इतना तय है कि पांच दिवसीय क्रिकेट घरेलू क्रिकेटरों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट की कठोरता का आदी बना देगा। अगर आप एक सत्र खेलते हैं, तो आप चार दिवसीय मैच बचा सकते हैं, लेकिन अगर आपको तीन और सत्रों के लिये कड़ी मेहनत करने के लिये कहा जाता है तो इससे उन्हें बेहतर टेस्ट क्रिकेटरों को विकसित करने का अवसर मिलेगा। पांच दिनों के मैच में गेंद के साथ अनुशासन जैसे तमाम कारकों का ध्यान रखा जा सकता है। वैसे भी क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल पांच दिवसीय होते हैं। अब इसे लीग स्टेज में लागू किया जाना चाहिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT