अमित पंघल बॉक्सिंग आईओसी की रैंकिंग में नंबर वन
अमित पंघल बॉक्सिंग आईओसी की रैंकिंग में नंबर वन Social Media
खेल

अमित पंघल बॉक्सिंग आईओसी की रैंकिंग में नंबर वन

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ी अमित पंघल (Amit Panghal) जिन्होंने भारत का नाम कई बार बॉक्सिंग के क्षेत्र में रोशन किया है। वह ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले आईओसी (IOC) की बॉक्सिंग टास्क फोर्स की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। अमित इस कैटेगरी में टॉप रैंकिंग पाने वाली 1 दशक से अधिक समय में पहले भारतीय बॉक्सिंग चैंपियन हैं। इससे पहले 2009 में ओलंपिक ब्रॉन्ज पाने वाले खिलाड़ी विजेंदर सिंह को यह खिताब दिया गया था। तब वह कैटेगरी में टॉप रैंकिंग पर रहने वाले पहले भारतीय बॉक्सिंग चैंपियन थे।

साल 2017 से शानदार प्रदर्शन कर अमित ने यह मुकाम हासिल किया है। वह साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय बने। पिछले वर्ष की बात करें तो एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे।

रैंकिंग में 420 अंकों के साथ टॉप पर

24 वर्षीय अमित पंघल (Amit Panghal) इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति आईओसी की बॉक्सिंग टास्क फोर्स द्वारा जारी की गई रैंकिंग में 420 अंकों के साथ सबसे टॉप पर हैं। आईओसी की टास्क फोर्स इस साल के अंत में टोक्यो में ओलंपिक क्वालीफायर और मुख्य समारोह का आयोजन करने वाली है। यह रैंकिंग 2019 में हुए महीला-पुरुष कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप और अन्य गेम्स को मद्देनजर रखते हुए की गई है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) वर्तमान में कथित वित्तीय और प्रशासनिक कुप्रबंधन के लिए निलंबित है। आपको बता दें कि ओलंपिक क्वालीफायर अगले महीने जॉर्डन के अम्माम में खेला जाएगा।

मैरीकॉम पांचवे स्थान पर

वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम 51 किलोग्राम की कैटेगरी में पांचवे स्थान पर हैं। पिछले वर्ष अपना आठवां वर्ल्ड मेडल जीतने वाली मैरीकॉम के अंक 225 हैं, उनकी प्रतिद्वंदी निखत जरीन 75 अंकों के साथ रैंकिंग में 22वें स्थान पर मौजूद है।

रैंकिंग पाने के बाद कहा

यह एक शानदार लम्हा है और मेरे लिए काफी मायने रखता है, इससे मुझे क्वालीफायर में भी फायदा हासिल करने में मदद होगी, दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी होने से आपका आत्मविश्वास चरम पर होता है।
अमित पंघल, भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT