बिना दर्शकों के ही सही, कुंबले और लक्ष्मण को है IPL होने की उम्मीद
बिना दर्शकों के ही सही, कुंबले और लक्ष्मण को है IPL होने की उम्मीद Ankit Dubey- RE
खेल

बिना दर्शकों के ही सही, कुंबले और लक्ष्मण को है IPL होने की उम्मीद

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में किंग्स इलेवन टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाने वाले अनिल कुंबले का मानना है कि भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन महामारी के चलते बिना दर्शकों के कराया जा सकता है। फिलहाल आईपीएल को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है, कि जल्द से जल्द स्थितियां सामान्य होने पर अक्टूबर में आईपीएल को कराया जाए।

अनिल कुंबले को उम्मीद, बिना दर्शकों के होगा आईपीएल

वैश्विक महामारी के चलते हालातों को देखते हुए आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, अनिल कुंबले (Anil Kumble) स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा की इस साल आईपीएल (IPL) के आयोजन की उम्मीद है, लेकिन इसके लिए हमें कार्यक्रम को काफी व्यस्त रखना होगा।

अनिल कुंबले ने आगे कहा कि अगर हम बिना दर्शकों के मैच का आयोजन करते हैं तो फिर मैच के आयोजन तीन या चार स्थलों पर आयोजित हो सकते हैं। आईपीएल के आयोजन की संभावना है। हमें इसे लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।

आईपीएल को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने भी दिया यह सुझाव

पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) द्वारा भी आईपीएल (IPL) को लेकर सुझाव दिया गया है। उनका मानना है कि आईपीएल के मैचों का आयोजन उन शहरों में किया जा सकता है, जहां ज्यादा स्टेडियम है, इससे खिलाड़ियों को ज्यादा यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

लक्ष्मण द्वारा कहा गया कि आईपीएल का निश्चित तौर पर इस साल होना संभव है, आपको ऐसे एक स्थल की पहचान करनी होगी, जहां तीन या चार मैदान हो क्योंकि यात्रा करना बेहद मुश्किल है। आप यह नहीं जानते हैं कि हवाई अड्डों पर कौन कहां जा रहा है, इसलिए सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी इस बात को समझ कर आयोजन करा सकते हैं।

भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण का यहां यही मत है कि अगर आईपीएल का आयोजन हो, तो उन्हें ऐसी जगह पर कराया जाए, जहां खिलाड़ियों की यात्रा कम हो और जहां स्थल ज्यादा मौजूद हो, इससे महामारी से बचा जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT