Tokyo Olympic में पुरुष Golf में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे अनिर्बान
Tokyo Olympic में पुरुष Golf में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे अनिर्बान Social Media
खेल

Tokyo Olympic में पुरुष Golf में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे अनिर्बान

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने अगले महीने टोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुष गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि खेल और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनका कर्तव्य है। वह ओलंपिक में भारत के लिए खास प्रदर्शन करना चाहते हैं।

अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा था कि अनिर्बान लाहिड़ी अगले महीने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष गोल्फ में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे। रियो 2016 के बाद अनिर्बान लाहिड़ी दूसरी बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत के इस गोल्फर ने नई ओलंपिक गोल्फ रैंकिंग में 60वें स्थान पर रहने के साथ ही ओलंपिक के लिए जगह पक्की की है। ऐसे में वह इस विश्वास के साथ जापान जाएंगे कि वह भारत के लिए पदक के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।

इस हफ्ते के पीजीए दौरे के लिए टीपीसी रिवर हाइलैंड्स, कनेक्टिकट में ट्रैवलर्स चैंपियनशिप में खेलने की तैयारी कर रहे 33 वर्षीय लाहिड़ी ने एक बयान में कहा, '' मुझे बहुत दिनों बाद अच्छा सरप्राइज मिला है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा, हालांकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैंने सच में इसे अर्जित किया है, क्योंकि मुझे पता है कि इस वर्ष मैंने अपनी क्षमता से कितना कम खेला है। यह एक उपहार और एक अवसर है तो मैं इसे क्यों जानें दूं।"

उन्होंने कहा, '' मुझे पता है कि ओलंपियन होना क्या है जैसा कि मैंने पहले रियो ओलंपिक में किया है और मैं सिर्फ एक ओलंपियन नहीं बनना चाहता। मैं पदक जीतना चाहता हूं। मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जिससे बहुत फर्क पड़े। मुझे पता है कि पीजीए टूर इवेंट जीतने से ऐसा होगा, लेकिन पदक जीतने से और भी ज्यादा फायदा होगा। खेल और अपने देश के प्रति मेरी एक निश्चित जिम्मेदारी है।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT