अनीसिमोवा ने टेनिस से अनिश्चितकालीन अवकाश लिया
अनीसिमोवा ने टेनिस से अनिश्चितकालीन अवकाश लिया Social Media
खेल

अनीसिमोवा ने टेनिस से अनिश्चितकालीन अवकाश लिया

News Agency

नई दिल्ली। अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनीसिमोवा ने घोषणा की है कि वह थकान और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं के कारण अनिश्चितकाल के लिए खेल से अवकाश ले रही हैं। अमांडा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं वास्तव में 2022 की गर्मियों के बाद से अपने मानसिक स्वास्थ्य और थकान से जूझ रही हूं। टेनिस टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए असहनीय होता जा रहा है। इस समय मेरी प्राथमिकता मेरा मानसिक स्वास्थ्य और कुछ समय के लिए अवकाश लेना है। खेल में आगे बने रहने के लिए जितनी मेहनत मैं कर सकता थी, मैंने की है।" साल 2017 में जूनियर अमेरिकी ओपन जीतने वाली अनीसिमोवा ने चार साल पहले रोलां गैरो में गत चैंपियन सिमोना हालेप को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

उन्हें हालांकि उस वर्ष अमेरिकी ओपन से ठीक पहले अपने पिता और कोच कोन्स्टेंटिन के निधन का दुख सहना पड़ा था। अनीसिमोवा कोको गौफ को हराकर पिछले साल विंबलडन में भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। वह दो बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में भी पहुंची, और मेलबर्न में 2022 के आयोजन में गत चैंपियन नाओमी ओसाका को हराया। दो डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीतने वाली अनीसिमोवा ने कोर्ट पर वापसी का कोई समय नहीं दिया है, हालांकि उन्होंने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिये धन्यवाद दिया। अनीसिमोवा ने कहा, "मुझे यहां की कमी खलेगी, और मैं आप सभी के निरंतर समर्थन की सराहना करती हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT