दीपिका और प्रवीण की तीरंदाज जोड़ी क्वार्टर फाइनल में बाहर
दीपिका और प्रवीण की तीरंदाज जोड़ी क्वार्टर फाइनल में बाहर Social Media
खेल

दीपिका और प्रवीण की तीरंदाज जोड़ी क्वार्टर फाइनल में बाहर

Author : News Agency

टोक्यो। दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम यहां शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में तीरंदाजी मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मैच (Quarter Final Match) में कोरियाई जोड़ी आन सान (An San) और किम जे देव (Kim Je Deok) से 2-6 से हार कर बाहर हो गई। इस संघर्षपूर्ण मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ियों ने पहला सेट 35-32 से जीता, जबकि दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) ने दो 8एस और 7एल का स्कोर बनाया। दूसरे सेट में प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) ने अपने दो प्रयासों में दो परफेक्ट 10 एस बनाए, लेकिन दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) के एक 8 के कारण कोरियाई टीम ने सेट को एक अंक से यानी 38-37 से जीत लिया और अपनी बढ़त 4-0 कर ली।

इसके बाद हालांकि भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट में वापसी की, जब कोरिया (Korea) के आन सान (An San) और किम जे देव (Kim Je Deok) अपने अंतिम दो शॉट्स में 19 अंक बनाने में विफल रहे, जिससे कोरिया की बढ़त 4-2 हो गई, लेकिन भारतीय तीरंदाज इस लय को बनाए रखने में विफल रहे और चौथे सेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अंत में भारतीय जोड़ी टोक्यो में अपने मिश्रित टीम अभियान को 36-33 के सेट से समाप्त कर हार गईं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय तीरंदाज पुरुष व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धाओं और महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में बने हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT