Ashes : इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में ब्रॉड-एंडरसन की वापसी
Ashes : इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में ब्रॉड-एंडरसन की वापसी Social Media
खेल

Ashes : इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में ब्रॉड-एंडरसन की वापसी

News Agency, राज एक्सप्रेस

एडिलेड। अनुभवी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जिमी एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट इंग्लैंड ने बुधवार को एक बयान में कहा कि निश्चित रूप से एडिलेड टेस्ट के लिए दोनों दिग्गज गेंदबाजों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। गाबा में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जिमी एंडरसन के साथ-साथ ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाज विकल्प के रूप में टीम में मौजूद हैं।

अब यह देखा जाना शेष है कि अंतिम एकादश में किसे बाहर किया जाता है। पहले टेस्ट में हार इंग्लैंड की सबसे शर्मनाक हारों में से एक थी। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 147 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिससे वह कभी उबर नहीं पाई। इस मैच में इंग्लैंड को कहीं न कहीं अपने अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी खली। समझा जाता है कि उस समय स्टुअर्ट ब्रॉड एक चोट से उबर रहे थे और जिमी एंडरसन को आराम दिया गया था।

इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम : जो रूट (कप्तान), जिमी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हसीब हामीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT