Ashes : इंग्लैंड पांचवां एशेज टेस्ट भी हारा, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर 4-0 से कब्जा
Ashes : इंग्लैंड पांचवां एशेज टेस्ट भी हारा, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर 4-0 से कब्जा Social Media
खेल

Ashes : इंग्लैंड पांचवां एशेज टेस्ट भी हारा, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर 4-0 से कब्जा

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

होबार्ट। पेट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को 146 रन से पीटकर सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मात्र एक विकेट से नहीं जीत पाया था।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों मार्क वुड (37 रन पर छह विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (51 रन पर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 155 रन पर समेट दिया था और अपनी टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन जीत के लिए 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी 38.5 ओवर में 124 रन पर सिमट गई और उसे हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 37 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। स्टीवन स्मिथ ने 17 और नाईट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड ने तीन रन से आगे खेलना शुरू किया। बोलैंड आठ रन बनाकर वुड का शिकार बने। पहली पारी के शतकधारी ट्रेविस हेड दूसरी पारी में मात्र आठ रन बनाकर वुड का अगला शिकार बने।

स्मिथ 62 गेंदों में 27 रन बनाकर वुड की गेंद पर डेविड मलान को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट मात्र 63 के स्कोर पर गंवाया लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 49 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 155 तक पहुंचाया। कैरी नौंवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 151 के स्कोर पर आउट हुए। वुड ने पेट कमिंस को 13 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 155 पर समेट दी। मार्क वुड ने 16.3 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट झटके जबकि ब्रॉड को 51 रन पर तीन विकेट और क्रिस वोक्स को 40 रन पर एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 68 रन की सलामी साझेदारी की लेकिन इसके बाद उसने 124 रन तक अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। ओपनर जैक क्रौली ने 66 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि रोरी बर्न्स ने 46 गेंदों पर 26 रन बनाए। इंग्लैंड ने एक विकेट पर 82 रन की सुखद स्थिति से अपने आखिरी नौ विकेट मात्र 42 रन जोड़कर गंवा दिए। डेविड मलान 10 और कप्तान जो रुट 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि वुड ने सात गेंदों पर 11 रन बनाए। कमिंस ने ओली रॉबिन्सन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी समेट दी। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT