Ashes: इंग्लैंड ने नौ विकेट गंवाने के बावजूद चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया
Ashes: इंग्लैंड ने नौ विकेट गंवाने के बावजूद चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया Social Media
खेल

Ashes : इंग्लैंड ने नौ विकेट गंवाने के बावजूद चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया

News Agency, राज एक्सप्रेस

सिडनी। जैक क्रौली (77) और बेन स्टोक्स (60) की शानदार अर्धशतकीय पारियों तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच को नौ विकेट गंवाने के बावजूद पांचवें और अंतिम दिन रविवार को ड्रॉ करा लिया। जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने बेहद दबाव के बीच अंतिम 10 ओवर बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को हार से बचाया। जैक लीच के नौंवे विकेट के रूप में आउट होने के बाद स्टूअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने आखिरी के दो ओवर खेलकर मैच को ड्रॉ करवाया। इस दौरान उनके टीम के साथी बेन स्टोक्स इतना ज्यादा नर्वस हो गए थे कि वह मैच नहीं देख पा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे है।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 388 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने शनिवार के बिना कोई विकेट खोए 30 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया को 4-0 की बढ़त बनाने के लिए इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकालने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम तमाम प्रयासों के बावजूद नौ विकेट ही निकाल पाई और जीत से एक विकेट दूर रह गई। क्रौली ने 100 गेंदें खेलीं और 77 रन में 13 चौके लगाए। हालांकि हसीब हमीद और डेविड मलान सस्ते में आउट हो गए। हमीद ने नौ और मलान ने चार रन बनाए। क्रौली टीम के 96 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान जो रुट 85 गेंदों में 24 रन बनाकर टीम के 156 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। स्टोक्स 123 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाने के बाद 193 के स्कोर पर आउट हुए। जोस बटलर 38 गेंदों में 11 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में 218 के स्कोर पर आउट हुए। पैट कमिंस ने बटलर को पगबाधा करने के एक गेंद बाद मार्क वुड को शून्य पर पगबाधा कर दिया।

पहली पारी के शतकधारी जॉनी बेयरस्टो 105 गेंदों में 41 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे। इंग्लैंड का आठवां विकेट 237 के स्कोर पर गिरा। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत नजर आने लगी थी। लेकिन जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने नौंवें विकेट के लिए 33 रन जोड़कर संघर्ष जारी रखा। पार्ट टाइम लेग स्पिनर स्टीवन स्मिथ ने लीच को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। लीच ने 34 गेंदों में दो चौकों के सहारे 26 रन बनाए। ब्रॉड ने 35 गेंदें खेलकर नाबाद आठ रन बनाए जबकि जेम्स एंडरसन छह गेंद खेलकर शून्य पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने 30 रन पर तीन विकेट लिए जबकि कमिंस और लियोन को दो-दो विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों पारियों में शतक बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT