Ashes : आखिरी एशेज टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड
Ashes : आखिरी एशेज टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड Social Media
खेल

Ashes : आखिरी एशेज टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड

News Agency, राज एक्सप्रेस

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड समय पर चोट से न उबर पाने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 जनवरी से होबार्ट में खेले जाने आखिरी एशेज टेस्ट में नहीं खेलेंगे। चोट के कारण वह ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट के बाद एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे। हेजलवुड की अनुपस्थिति का मतलब है कि स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाए रखेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक बयान में कहा, ''दुर्भाग्यवश जोश वापसी नहीं कर पाए। उम्मीद है कि वह सफेद गेंद क्रिकेट के लिए सही होंगे। यह उनके लिए सच में मुश्किल रहा है, क्योंकि वह हर किसी की तरह इस एशेज श्रृंखला में खेलना चाहते हैं, लेकिन चोट के कारण वह तीन मैचों से चूक गए। हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक का श्रृंखला से बाहर रहना, मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मिस करने जैसा है। हमने जोश को बहुत ज्यादा याद किया है।"

इस बीच इंग्लैंड के सामने अपने पहली और दूसरी पसंद के विकेटकीपर जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो के हाथ में चोट लगने के कारण संकट खड़ा हो गया है। इसलिए अब सैम बिलिंग्स को उनकी बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर से आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल होने के लिए बुला लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT