टी20 में अश्विन ने की है कमाल की वापसी
टी20 में अश्विन ने की है कमाल की वापसी Social Media
खेल

टी20 में अश्विन ने की है कमाल की वापसी

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

रांची। भारत के महानतम टेस्ट गेंदबाजों की सूची में प्रबल दावेदारी रखने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सफ़ेद-गेंद क्रिकेट में एक नई ऊर्जा के साथ खेल रहे हैं। जो रास्ता 2017 में बंद होता दिख रहा था उसमें मानो एक लंबी सड़क दिखने लगी है। वैसे इसमें आश्चर्य की बात होनी भी नहीं चाहिए। अश्विन का आईपीएल में प्रदर्शन निरंतर बढ़िया रहा है। आईपीएल 2018 में एक साधारण सीजन के बाद 2019 से वह इस लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में अनुभव, चतुरता और नियंत्रण का बढ़िया समावेश देखने को मिला है।

एक अच्छी टीम की यही निशानी है कि उच्च-कोटि खिलाड़ी हमेशा टीम में आने के लिए तैयार रहते हैं और एक अच्छे खिलाड़ी में यह जज्बा होता है कि अगर वह टीम में घुस जाए तो उसे निकालना असंभव हो जाए। वॉशिंगटन सुंदर के चोट लगने से अनुपस्थिति में अश्विन को टी20 विश्वकप में मौक़ा मिला और एक बार टीम में आने के बाद उन्होंने अपने कोटा के 16 ओवर डालें हैं जिनमे उन्होंने 5.37 की इकॉनमी से आठ विकेट भी लिए हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय से भी अधिक आईपीएल में उनके आंकड़े शानदार हैं।

टी20 प्रारूप में मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों का स्वामित्व होता है। लेकिन जो गेंदबाज खेल के हर क्षण में कारगर होता है वह कहीं ज्यादा मूल्यवान माना जाता है। 2019 के सीजन के बाद से अश्विन के पावरप्ले में डाले गए 38 ओवर किसी भी स्पिनर के लिए सर्वाधिक हैं। इस दौरान उनके 10 विकेट भी किसी भी स्पिनर के लिए सबसे ज्यादा हैं। मिडिल ओवर्स में अश्विन ने लगभग 106 ओवर में केवल 22 विकेट लिए हैं जो अपने-आप में थोड़े कम जरूर लगते हैं। यही आंकड़े राहुल चाहर (128 ओवर में 37 विकेट), युजवेंद्र चहल (127.1 में 50) या वरुण चक्रवर्ती (84 में 27) के काफ़ी बेहतर जरूर हैं लेकिन अश्विन रन गति पर अंकुश लगाने पर भी माहिर हैं।

उनकी खूबियों के चलते अश्विन की टी20 क्रिकेट में हालिया सफलता कोई अचरज की बात नहीं है। जयपुर के चार ओवर में उन्होंने एक झलक दिखाई कि इस दौरे पर शास्त्रीय स्पिन गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड के लिए काम आसान नहीं होगा। टेस्ट मैच में अश्विन के पास अधिक ओवर और आक्रामक फ़ील्ड के साथ गेंदबाजी करने का मौक़ा होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT