अश्विन आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित
अश्विन आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित Social Media
खेल

अश्विन आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित

News Agency

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पुरुष श्रेणी में 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं। अश्विन को 2021 में टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले के साथ उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अश्विन ने 2021 में 16.23 के औसत से आठ मैचों में 52 विकेट लिए और 28.08 के औसत के साथ 337 रन बनाए , जिसमें एक शतक भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि भारत इस वर्ष की शुरुआत में जब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहा था तो अश्विन ने ही अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम की वापसी कराई थी। उन्होंने दूसरे मैच में दोनों पारियों में क्रमश: 43 रन पर पांच और 52 रन पर तीन विकेट लिए थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरी पारी में शतक भी जड़ा था। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था। उन्होंने चार मैचों की इस सीरीज में 32 विकेट लिए थे और 189 रन बनाए थे।

अश्विन के अलावा 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुत करुणारत्ने को भी नामित किया गया है। रूट ने इस वर्ष 15 मैचों में छह शतकों के साथ 1708 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में 1700 से अधिक रन बनाने वाले इतिहास के तीसरे खिलाड़ी भी बने हैं।

वहीं जैमिसन ने पांच मैचों में 17.51 के औसत से 27 विकेट लिए हैं। वह साउथम्प्टन में भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के भी हीरो थे। इस मैच में उन्होंने सात विकेट चटकाए थे और पहली पारी में 21 रनों का योगदान दिया था। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला था।

उधर करुणारत्ने के नाम इस वर्ष सात मैचों में 69.38 के औसत से 902 रन हैं और इस कैलेंडर वर्ष में उनके नाम चार शतक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में एक शतक, पल्लेकेले में दो मैचों में बंगलादेश के खिलाफ दो शतक, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है और गाले में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार शतक करुणारत्ने की इस वर्ष टेस्ट की कुछ शानदार पारियां थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT