AUS VS PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी
AUS VS PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी Social Media
खेल

AUSVSPAK:ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही, दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया है, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 48 रन और पारी से हरा दिया है और यह सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 589 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 302 रन पर ऑल आउट हो गई थी और फॉलोऑन खेल रही थी, फॉलो ऑन खेल रही पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 239 रनों पर आउट कर पारी और 48 रन से मैच जीत लिया है।

यासिर शाह का शतक भी पाकिस्तान को बचा न पाया

पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आज़म और यासिर शाह ने शानदार बल्लेबाजी की, बाबर आजम ने 97 और यासिर शाह ने 113 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के अलावा टीम के किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सस्ते में आउट हो गए, इसका नतीजा यह हुआ कि, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खिलाया। फॉलोऑन खेलने के दौरान भी पाकिस्तान की टीम से किसी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया शान मसूद और असद शाफिक ने अर्धशतक जमाए लेकिन टीम को हारने से नहीं बचा सके।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे नहीं चले पाकिस्तानी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर पानी फेर दिया था, वहीं दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ डाली, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाजी करते हुए नैथन ल्योन 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को हार का रास्ता दिखा दिया।

वॉर्नर को मेरा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलना चाहिए था : ब्रायन लारा

डेविड वॉर्नर की शानदार बल्लेबाजी और उनके तिहरे शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT