ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया

News Agency

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने एलिसे पेरी (75) के शानदार अर्द्धशतक और ग्रेस हैरिस (41) की विस्फोटक पारी की बदौलत बुधवार को तीसरे महिला टी20 में भारत को 21 रन से मात दी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत 151 रन ही बना सका। पेरी ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 75 रन बनाये, जिसके बाद हैरिस ने 18 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन की विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 172 रन तक पहुंचा दिया।

शेफाली वर्मा (52) और हरमनप्रीत कौर (37) अर्द्धशतकीय साझेदारी करके भारत को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मध्य ओवरों में रनगति पर लगाम कसी और भारतीय बल्लेबाजी दबाव में बिखर गयी। दीप्ति शर्मा (25 नाबाद) ने आखिर में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन यह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सका। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में स्विंग का फायदा उठाया। रेणुका सिंह ने एलीसा हीली को पगबाधा आउट किया, जबकि अंजली सरवानी ने ताहलिया मैकग्रा को बोल्ड करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पांच रन पर गिरने के बाद पेरी और बेथ मूनी ने पारी को संभाला। मूनी ने 22 गेंदों पर चार चौकों के साथ 30 रन बनाते हुए पेरी के साथ तीसरे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी की।

देविका वैद्या ने तीन ओवर के अंतराल में मूनी और एशली गार्डनर (सात) को आउट कर दिया, लेकिन हैरिस ने विकेट पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पेरी और हैरिस के बीच पांचवें विकेट के लिये 31 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी हुई। पारी के 17वें ओवर में पेरी के आउट होने के बावजूद हैरिस ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर ले जा रही थीं, जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने 19वां ओवर रेणुका को सौंपा। रेणुका ने इस ओवर की पहली गेंद पर हैरिस को आउट किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया आखिरी 11 गेंदों पर नौ रन जोड़कर 172/8 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। रेणुका ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अंजली, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्या को भी दो-दो विकेट हासिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT