ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 जीती
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 जीती Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 जीती

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबला 2024

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज।

  • ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया।

  • ऑस्ट्रेलिया ने जीती एकदिवसीय श्रृंखला।

कनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 87 रनों के लक्ष्य को लेकर टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की। जेक फ्रेसर-मक्गर्क ने 18 गेंदों में 41 रन, जोश इंग्लिस ने 16 गेंदों में चार चौके ओर एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाये। ऐरन हार्डी दो रन बनाकर ऑउट हुये। कप्तान स्टीव स्मिथ छह रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 87 बनाकर मुकाबला जीत लिया। यह ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेला गया सबसे छोटा पुरुष एकदिवसीय मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 145 गेंद में समेटने के बाद 41 गेंदों में मुकाबला जीत लिया। इस एकदिवसीय मैच दोनों ओर से कुल 186 गेंदों फेंकी गई। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहने के लिहाज से यह सातवीं सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वर्ष 1979 में इंग्लैंड ने 277 गेंद रहते मैच जीता था। इसके बाद श्रीलंका ने वर्ष 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 274 गेंद शेष रहते मुकाबला जीता था।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओशेन थॉमस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की एलिक एथानाजे और जॉर्न ऑटले की जोड़ी ने धीमी शुरुआत की। तीसरे ओवर में जेवियर बार्टलेट ने ऑलेट को आठ रन पर आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। इसके बाद केसी कार्टी 10 रन, रॉस्टन चेज 12 रन बनाकर आउट हुये। ऐलेक ऐथनेज ने वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 32 रन बनाये। शेष आठ बल्लेबाज दहाई आंकडे तक भी नहीं पहुंच सके। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 24.1 ओवर में 86 रन पर ढ़ेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर जेवियर बार्टलेट ने चार विकेट मिले। लांस मॉरिस और एडम जम्पा ने दो- दो विकेट लिए। शॉन ऐबट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT