ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 157 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 157 रन का लक्ष्य Social Media
खेल

T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 157 रन का लक्ष्य

राज एक्सप्रेस, News Agency

केप टाउन। ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (74 नाबाद) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा। बड़े मैच की बड़ी खिलाड़ी मूनी ने 53 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 74 रन बनाये। इसी के साथ वह टी20 विश्व कप में दो अर्द्धशतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गयीं। इसके अलावा एशले गार्डनर ने 21 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 29 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली को रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने मूनी के साथ पहले विकेट के लिये 36 रन जोड़े, हालांकि वह खुद 20 गेंद पर 18 रन ही बना सकीं। हीली का विकेट गिरते ही मूनी और गार्डनर ने मोर्चा संभाल लिया और ऑस्ट्रेलियाई पारी की रफ्तार बढ़ा दी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी गार्डनर ने तेज खेलते हुए मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर में 79 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर था मगर दक्षिण अफ्रीका ने 12वें ओवर में गार्डनर का विकेट गिराकर रनगति पर लगाम कस दी।

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान ग्रेस हैरिस (नौ गेंद, 10 रन) और मेग (11 गेंद, 10 रन) के विकेट भी गंवा दिये, लेकन मूनी ने अपना आक्रमण जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया 17 ओवर में 122 रन ही बना सका, लेकिन मूनी ने अंतिम ओवरों में 34 रन जोड़कर अपनी टीम को 156/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरिज़ाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट लिये, जबकि क्लोए ट्रायन और नोनकुलुलेको एम्लाबा को एक-एक सफलता हासिल हुई। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की है और 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT