ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम टी 20 स्कोर पर ढेर, बंगलादेश ने 4-1 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम टी 20 स्कोर पर ढेर, बंगलादेश ने 4-1 से जीती सीरीज Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम टी 20 स्कोर पर ढेर, बंगलादेश ने 4-1 से जीती सीरीज

Author : News Agency

ढाका। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम बंगलादेश (Bangladesh) के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मुकाबले में सोमवार को अपने न्यूनतम 62 रन के स्कोर पर ढेर हो आयी और बंगलादेश (Bangladesh) ने यह मैच 60 रन से जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। बांग्लादेश (Bangladesh) ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम 13.4 ओवर में मात्र 62 रन पर सिमट गयी जो इस फॉर्मेट में उसका सबसे कम स्कोर है।

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Match & Player of the Series) बने स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र नौ रन देकर चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। नासुम अहमद ने आठ रन देकर दो विकेट और कप्तान महमुदुल्लाह (Mahmudullah) ने एक ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से कप्तान एवं ओपनर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने सर्वाधिक 22 रन अनाये जबकि बेन मैकडरमॉट (Ben McDermott) ने 17 रन का योगदान दिया।

इससे पहले बंगलादेश (Bangladesh) की पारी में ओपनर मोहम्मद नईम (Mohammad Naeem) ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये जबकि कप्तान महमुदुल्लाह (Mahmudullah) ने 19 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से नाथन एलिस और डेनियल क्रिस्टियन ने दो - दो विकेट हासिल किये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT