ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की संभावना को बरकरार रखा
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की संभावना को बरकरार रखा Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की संभावना को बरकरार रखा

Author : News Agency

पर्थ। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में वेस्टइंडीज को कड़े मुकाबले में 164 रन से हराकर अगले साल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखा है। आस्ट्रेलियाई अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन वेस्ट इंडीज के खिलाफ 128 रन देकर छह विकेट लेकर अपनी टीम के हीरो बने। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में एक से अधिक दिन शेष रहते हुए श्रृंखला के पहले टेस्ट को अपने कब्जे में ले लिया।

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर अपनी टीम की बढ़त को कायम रखा है। आईसीसी ने बताया कि आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को पर्थ में 164 रनों से हराया है और वह इस श्रृंखला में वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे। पर्थ में हार के बाद वेस्ट इंडीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के विवाद से बाहर हो गया है।

पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन कैरिबियाई टीम को आस्ट्रेलियाई टीम को टक्कर देने के लिए जूझना पड़ा। उसने अपने अंतिम तीन विकेट महज 18 में खो दिए थे और अब 45 प्रतिशत जीत-प्रतिशत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में वह छठे स्थान पर है। यह टेस्ट क्रिकेट में लियोन ने 21वीं बार पांच विकेट लिए। जिसने मैच के अंतिम दिन कैरिबियाई टीम के हार के अंतर को कम साबित कर दिया। आस्ट्रेलियाई अनुभवी स्पिनर ने काइल मेयर्स और क्रैग ब्रैथवेट (110) के विकेटों को लिया। जिसके बाद उसने भारत के महान रवि अश्विन को पीछे छोड़ दिया और आठवें स्थान पर पहुंच गए।

इसके बाद एडिलेड में श्रृंखला के दूसरे टेस्ट से पहले कमिंस पर नजर रखी जाएगी और 08 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने पर आशंका बनी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT