Marnus Labuschagne In ODI Squad For Australia
Marnus Labuschagne In ODI Squad For Australia  Social Media
खेल

भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का चयन, लाबुशेन की एंट्री

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी महीने में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, इसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का चयन हो चुका है। इस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन (Marnus Labuschagne) को भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। वह इस वक्त बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले वर्ष मार्नस लाबूशेन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था और उनका लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी है, वह लगातार तीन मैचों में टेस्ट सेंचुरी लगाकर रिकॉर्ड बना चुका हैं, साथ ही वनडे क्रिकेट मैच क्वींसलैंड की ओर से खेलते आ रहे हैं और बढ़िया फॉर्म में हैं।

मार्नस लाबूशेन वनडे के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर ट्रेवर होन्स ने बताया कि "बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन अब व्हाइट बॉल क्रिकेट और भारतीय पिचों पर प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने क्वींसलैंड की तरफ से वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है"। ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस बार कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, 18 महीनों के लंबे अंतराल के बाद एश्टन एगर को वनडे टीम में लिया गया है, जोश हेजलवुड को भी टीम में इस बार वापसी का मौका मिला।

कुछ खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट का फायदा मिला

चीफ सिलेक्टर ट्रेवर होन्स ने आगे बताया कि "कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा हुआ है, एस्टन टर्नर भारतीय मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे अगले साल के अंत में हमारी मेजबानी में होने वाले T20 विश्व कप के लिए हमें मदद मिलेगी साथ ही हम 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए भी तैयारी में जुटे हैं", फिलहाल टीम में उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस और नाथन लायन को नहीं रखा गया है ।

उन्होंने आगे बताया कि ग्लेन मैक्सवेल जो कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर क्रिकेट से दूर थे एवं घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे, उसके बाद ही उनके खेल को देखते हुए आगे उन पर फैसला करेंगे। साथ ही स्पिन गेंदबाज लायन पर भी ध्यान रखे हुए हैं, इस बार हेड कोच जस्टिन लैंगर की जगह इस दौरे में असिस्टेंट को एंड्रयू मैकडॉनल्ड पूरे दौरे की कमान संभालेंगे।

आपको बता दें कि, इस वनडे सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाना है, दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को होगा और तीसरा बेंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (उपकप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT