एलपीएल से एशिया कप की तैयारी में मिलेगी मदद : बाबर आजम
एलपीएल से एशिया कप की तैयारी में मिलेगी मदद : बाबर आजम Social Media
खेल

एलपीएल से एशिया कप की तैयारी में मिलेगी मदद : बाबर आजम

News Agency

हाइलाइट्स :

  • लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं बाबर आजम।

  • बाबर आजम ने कहा लीग से श्रींलका में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

  • कोलंबो स्ट्राइकर्स की कप्तानी निरोशन डिकवेला कर रहे हैं।

कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को कहा कि यह लीग उन्हें श्रींलका में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए तैयार होने में मदद करेगी। एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान श्रीलंका में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलेंगे। इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप भारत में खेला जाना है और बाबर एशियाई परिस्थितियों में होने वाले इन आयोजनों के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं।

बाबर ने कहा, "यह मेरी पहली लीग है और मैं सभी मैच खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं कुछ दिन पहले टीम में शामिल हुआ और अपने साथियों से मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई। हमारे पास एक युवा टीम है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक है।"

उन्होंने कहा, "जब भी आप अलग-अलग लीग खेलते हैं, तो अलग-अलग परिस्थितियों में आप बहुत कुछ सीखते हैं। मैं अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करता हूं। एशिया के अलग-अलग गेंदबाजों का सामना करते हुए मैं अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को ढालता हूं क्योंकि हमें एशिया में काफी क्रिकेट खेलनी है। हम एशिया कप, अफगानिस्तान सीरीज और विश्व कप भी खेलने वाले हैं। मैं इन आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए ध्यान केंद्रित करने, परिस्थितियों के अनुरूप ढलने और अच्छे स्पिनरों का सामना करने की कोशिश करूंगा।"

बाबर आज़म की टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स की कप्तानी निरोशन डिकवेला कर रहे हैं। इसके अलावा लीग में कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली दांबुला ऑरा, दसुन शनाका की कप्तानी वाली गॉल टाइटंस, वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली बी-लव कैंडी और दिग्गज श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा के नेतृत्व वाली गत चैंपियन जाफना किंग्स शामिल हैं। बाबर ने कहा, "मेरी मानसिकता हमेशा सकारात्मक है। मैं कोलंबो स्ट्राइकर्स को अपना 100 प्रतिशत दूंगा। हमारे पास खिलाड़ियों की अच्छी श्रृंखला है। टीम में सीनियर और जूनियर का अच्छा संयोजन है।"

उन्होंने कहा, "डिकवेला और मैं एक साथ बहुत क्रिकेट खेलते हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। मुझे लगता है कि इस टीम में से 4-5 लोग श्रीलंका के लिए खेलेंगे। यह हमारे लिए और उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा है। जब आप वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हैं आप सकारात्मक चीजें सीखते हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT