तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं बाबर: दिनेश कार्तिक
तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं बाबर: दिनेश कार्तिक Social Media
खेल

तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं बाबर : दिनेश कार्तिक

News Agency

दुबई। भारतीय टीम में वापसी कर रहे अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जल्द ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक रैंक के बल्लेबाज बन सकते हैं। बाबर फिलहाल टी20 और वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं। कार्तिक को पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बन जाएंगे, जो तीनों फॉर्मेट में नंबर एक हों। द आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में कार्तिक ने कहा, उनका तीनों फॉर्मेट में शीर्ष पर पहुंचना शत प्रतिशत तय है। वह एक स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर हैं। वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्हें आने वाले कुछ समय में बहुत सारे टेस्ट क्रिकेट भी खेलना है। मुझे लगता है कि उनमें यह क्षमता है और वह ऐसा कर सकते हैं।

कार्तिक का मानना है कि बाबर ने अपनी बल्लेबाजी तकनीक में जो बदलाव किए हैं, इससे उनको फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा, बल्लेबाजी के दौरान उनका संतुलन और टाइमिंग देखने योग्य है। चाहे फ़्रंटफुट हो या बैकफुट वह गेंद को जबरदस्त तरीके से स्ट्राइक करते हैं। यही उन्हें विशेष खिलाड़ी बनाती है। वर्तमान समय में खेल रहे क्रिकेटरों में फिलहाल उनके पास अभी सबसे अधिक समय (टाइम) है। अगर आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको लगातार कुछ न कुछ बदलाव करना होता है। यह बदलाव अगर एक प्रतिशत भी है तो भी आपको उसका बड़ा फायदा मिल सकता है।

बाबर फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैं। उनके ऊपर मार्नस लाबुशेन और 'फैब फोर' के तीन खिलाड़ी जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन हैं। कार्तिक का मानना है कि बाबर इस क्लब में शामिल होकर फैब फोर को 'फैब फाइव' बना सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT