Badminton : लक्ष्य सेन बने इंडिया ओपन चैंपियन
Badminton : लक्ष्य सेन बने इंडिया ओपन चैंपियन Social Media
खेल

Badminton : लक्ष्य सेन बने इंडिया ओपन चैंपियन

News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और तीसरी सीड लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने विश्व चैंपियन सिंगापूर के लोह कीन यू (Loh Kean Yew) को रविवार को लगातार गेमों में 24-22, 21-17 से हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीत लिया हैं।

लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने अपनी इस कामयाबी से 1981 में प्रकाश पादुकोण और 2015 में किदाम्बी श्रीकांत के यह खिताब जीतने की उपलब्धि को दोहरा दिया। लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने इस जीत से लोह कीन यू (Loh Kean Yew) के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 कर दिया है।

लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने पहले गेम में 16-9 और 19-14 की बढ़त बना ली थी। लोह कीन यू (Loh Kean Yew) फिर लगातार छह अंक लेकर 20-19 से आगे हो गए। लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने 20-20 से बराबरी हासिल की। लोह कीन यू (Loh Kean Yew) ने 22-21 की बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम 24-22 से जीत लिया।

दूसरे गेम में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने 16-11 की बढ़त बनाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। लोह कीन यू (Loh Kean Yew) ने वापसी की कोशिशों में स्कोर को 17-19 किया लेकिन लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने दो अंक लेकर गेम और मैच निपटा दिया और नए इंडिया ओपन चैंपियन बन गए। लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) यह खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT