पीवी सिंधू का विजय अभियान जारी, प्रणय भी क्वार्टर फाइनल में
पीवी सिंधू का विजय अभियान जारी, प्रणय भी क्वार्टर फाइनल में Social Media
खेल

Badminton : पीवी सिंधू का विजय अभियान जारी, प्रणय भी क्वार्टर फाइनल में

News Agency, राज एक्सप्रेस

लखनऊ। शानदार कोर्ट कवरेज और उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट की बदौलत पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुर सुपर 300 में गुरूवार को अमेरिका की लॉरेन लैम को सीधे गेम में मात देकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित कर लिया। गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सिंधू छठीं वरीय थाईलैंड की सुपानिदा कातेथोंग से भिड़ेंगी। सुपानिदा ने पिछले सप्ताह खेले गए इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में सिंधू को मात दी थी। महिला एकल के अंतिम 16 के मुकाबले में टॉप सीड पीवी सिंधू ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को 33 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-16, 21-13 से हराया। कुछ मौकों पर उन्हें लॉरेन के खिलाफ अंक जुटाने के लिए जूझना पड़ा तो उन्होंने कुछ अंक भी गंवाए। सिंधू ने 7-6 से बढ़त के बाद पिछड़ गई लेकिन उन्होंने 9-10 के स्कोर पर वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाई। इसके बाद सिंधू ने अंक बटोरते हुए 21-16 से जीत दर्ज की।

दूसरे गेम में भी सिंधू ब्रेक तक 11-6 से आगे रही और उम्दा खेल के सहारे 21-13 से जीत दर्ज की। इससे पहले पीवी सिंधू ने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन तान्या हेमंत को 21-9, 21-9 से मात दी थी। उधर थाईलैंड की सुपानिदा कातेथोंग ने एक अन्य मुकाबले में भारत की कीर्ति भारद्वाज को 21-11, 21-7 से मात दी।

चैंपियशिप में तीसरे दिन भारत की शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप ने भी जीत से क्वार्टर फाइनल में इंट्री कर ली। दूसरी ओर पुरूष एकल में दिग्गज भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने भी तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत से अंतिम आठ में जगह बना ली। पुरुष एकल में भारत की ओर से प्रबल दावेदार और पांचवी वरीय एचएस प्रणय को 19 साल के प्रियांशु राजावत के खिलाफ जीत मे पसीना बहाना पड़ा। प्रणय ने एक घंटा चार मिनट चले तीन गेम के मुकाबले में राजावत को 21-11, 16-21, 21-18 से मात दी। हालांकि प्रियांशु ने खासी तेजी दिखाई लेकिन पूर्व वर्ल्ड टॉप टेन में रहे प्रणय ने अपने अनुभव के सहारे जीत की बाजी अपने नाम कर ली। दूसरी ओर पुरुष एकल में भारत के चिराग सेन को हार मिली। उन्हें रूस के सर्जेई सिरांट ने 18-21, 22-20, 21-12 से मात दी। प्रणय की अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्केल से टक्कर होगी जिन्होंने भारत के गुलशन कुमार कार्तिकेय को 21-8, 21-12 से हराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT