बैडमिंटन: सिंधु , श्रीकांत, प्रणीत व जयराम क्वार्टरफाइनल में
बैडमिंटन: सिंधु , श्रीकांत, प्रणीत व जयराम क्वार्टरफाइनल में Social Media
खेल

बैडमिंटन: सिंधु, श्रीकांत, प्रणीत व जयराम क्वार्टरफाइनल में

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। विश्व चैंपियन और दूसरी सीड भारत की पीवी सिंधु, चौथी वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत, विश्व चैंपियन और पांचवीं सीड बी साई प्रणीत और अजय जयराम ने गुरूवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि सायना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी।

सिंधु ने तुर्की की नेसलिहान यिगित को बुधवार को पहले दौर में 42 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनायी थी सिंधु का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था। सिंधु ने दूसरे दौर में अमेरिका की आईरिस वांग को 35 मिनट में 21-13 21-14 से पराजित किया। सिंधु का क्वार्टरफाइनल में पांचवीं सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से मुकाबला होगा। सायना को पहले दौर में थाईलैंड की फिटायापूर्ण चाईवान ने 58 मिनट के संघर्ष में 21-16 17-21 23-21 से पराजित किया।

पुरुष एकल में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन,परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत ने दूसरे दौर में फ्रांस के थॉमस राक्सेल को 52 मिनट में 21-10 14-21 21-14 से हराया। उनका अगला मुकाबला छठी सीड थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरोन से होगा। प्रणीत ने स्पेन के पाब्लो एबियन को मात्र 37 मिनट में 21-12 21-17 से पराजित किया। प्रणीत अंतिम आठ में दूसरी सीड मलेशिया ली जी जिया से भिड़ेंगे।

जयराम ने उलटफेर करते हुए तीसरी सीड डेनमार्क के रास्मस गेमके को एक घंटे छह मिनट में 21-18, 17-21, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। जयराम का अंतिम आठ में आठवीं सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदशार्ण से मुकाबला होगा। सौरभ वर्मा ने स्विट्ज़रलैंड के क्रिस्टियन क्रीचमाएर को 43 मिनट में 21-19, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली लेकिन दूसरे दौर में उन्हें वितिदशार्ण से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT