Badminton: सात्विकसैराज और चिराग की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल खिताब
Badminton: सात्विकसैराज और चिराग की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल खिताब Social Media
खेल

Badminton : सात्विकसैराज और चिराग की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल खिताब

News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की भारतीय जोड़ी ने तीन बार के विश्व चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया (Indonesia) के हेंड्रा सेतियावान (Hendra Setiawan) और मोहम्मद अहसान (Mohammad Ahsan) की जोड़ी को रविवार को लगातार गेमों में 21-16, 26-24 से हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन (Badminton) टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट में यह मुकाबला जीता।

भारतीय जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीता लेकिन दूसरे गेम में एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ। सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) दूसरे गेम में 19-17 से आगे थे लेकिन विपक्षी जोड़ी ने तीन अंक लेकर 20-19 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने 20-20 से स्कोर बराबर किया। इसके बाद हेंड्रा सेतियावान (Hendra Setiawan) और मोहम्मद अहसान (Mohammad Ahsan) एक - एक अंक आगे बढ़ाते रहे लेकिन भारतीय जोड़ी स्कोर बराबर करती रही। 24-24 के स्कोर पर भारतीय जोड़ी ने लगातार दो अंक लेकर गेम और मैच समाप्त कर दिया।

इससे पहले दूसरी सीड बुसानन ओंगबामरुंगफान ने एक घंटे 16 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में हमवतन और छठी सीड सुपानिदा कतेथोंग को 22-20, 19-21, 21-13 से हराकर महिला एकल खिताब जीता। महिला युगल खिताब थाईलैंड (Thailand) और मिश्रित युगल खिताब इंडोनेशिया (Indonesia) के हिस्से में गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT