टोक्यो ओलंपिक पर बजरंग पूनिया की यह है राय, कोरोना वयरस पर की पहल
टोक्यो ओलंपिक पर बजरंग पूनिया की यह है राय, कोरोना वयरस पर की पहल Social Media
खेल

टोक्यो ओलंपिक पर बजरंग पूनिया की यह है राय, कोरोना वायरस पर की पहल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत के मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया ने देशभर में कोरोना वायरस की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए 6 महीने के वेतन को दान करने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द करने की मांग की है। उनका मानना है कि यह वक्त टोक्यो ओलंपिक को रद्द कर देना चाहिए और इसे आगे सही समय पर रखा जाना चाहिए। 25 वर्षीय भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि, कई देश ओलंपिक से अपना नाम वापस ले चुके हैं और ऐसे में अगर इसका आयोजन किया जाता है तो इसका महत्व कम हो जाएगा।

बजरंग पूनिया की बात की जाए तो वह टोक्यो ओलंपिक के आयोजन में भारत के पदक दावेदारों में से एक हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर संशय बना हुआ है।

बजरंग पूनिया ने किया ट्वीट

पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं बजरंग पूनिया अपने 6 महीने का वेतन हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग के लिए समर्पित करता हूं, जय हिंद जय भारत।

बता दें कि विश्व चैंपियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया रेलवे में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। बजरंग के 6 महीने के वेतन दान करने की पहल का खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी समर्थन किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि ओलंपिक से पहले हमें कोरोना वायरस से निजात पाना होगा, यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो ओलंपिक को स्थगित करना ही सही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि कई देश इस आयोजन में अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेंगे, पहले से ही कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ किया है कि वह अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेंगे। ऐसे में आयोजन का कोई फायदा नहीं है। यह सिर्फ भारत की समस्या नहीं बल्कि पूरे विश्व की समस्या है, जिससे पहले निपटना ज्यादा जरूरी है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा 4 सप्ताह में करेंगे तय

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जानकारी मिली है कि वह इन खेलों में देश की भागीदारी के बारे में आने वाले 4 सप्ताहों में सुनिश्चित करेंगे कि भारत इसमें शामिल होगा या नहीं।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) पर खेलों को स्थगित करने का भारी दबाव बन रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT