बंगलादेश ने ओमान की दी 154 की चुनौती
बंगलादेश ने ओमान की दी 154 की चुनौती Social Media
खेल

बंगलादेश ने ओमान की दी 154 की चुनौती

Author : News Agency

अल अमेरात। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (64) के अर्धशतक और आलराउंडर शाकिब अल हसन की 42 रन की उपयोगी पारी से बंगलादेश ने ओमान के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के क्वालीफाइंग ग्रुप बी मैच में मंगलवार को 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

ओपनर नईम ने 50 गेंदों पर 64 रन की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। बंगलादेश के दो विकेट मात्र 21 रन पर गिर जाने के बाद नईम और शाकिब ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 80 रन जोड़े। शाकिब ने 29 गेंदों पर 42 रन की पारी में छह चौके लगाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद बंगलादेश ने फिर जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाए और उसके स्कोर आठ विकेट पर 138 रन हो गया।

कप्तान महमुदुल्लाह ने 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 17 रन बनाए और बंगलादेश को 150 के पार पहुंचा दिया। वह आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। मुस्ताफिजुर रहमान के अंतिम गेंद पर आउट होने के साथ ही बंगलादेश की पारी 153 रन पर सिमट गई।

ओमान की तरफ से बिलाल खान ने 18 रन पर तीन विकेट और फय्याज बट ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कलीमुल्लाह को 30 रन पर दो विकेट मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT