बंगलादेश-श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप मैच बीच में ही रद्द
बंगलादेश-श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप मैच बीच में ही रद्द Social Media
खेल

बंगलादेश-श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप मैच बीच में ही रद्द

News Agency, राज एक्सप्रेस

दुबई। बंगलादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मंगलवार को यहां खेला जा रहा अंडर-19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) का आखिरी ग्रुप बी चरण मैच कोरोना संक्रमण के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दो मैच अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने के बाद बंगलादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज खेला जा रहा अंडर-19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) का अंतिम ग्रुप बी मैच बीच में ही रोक दिया गया और बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

एसीसी ने कहा, ''दोनों मैच अधिकारी फिलहाल सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट प्रोटोकॉल के अनुसार उनका इलाज किया जा रहा है। प्रोटोकॉल के तहत इस मैच से जुड़े सभी कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और परिणाम आने तक सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। अधिक जानकारी, विशेष रूप से सेमीफाइनल संबंधित जानकारी नियमित समय में उपलब्ध कराई जाएगी।" उल्लेखनीय है कि मैच को रद्द किए जाने की घोषणा से पहले तक पहली पारी के 32.4 तक खेला हुआ, जिसमें बंगलादेश (Bangladesh) ने चार विकेट खो कर 130 रन बनाए। श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान डुनित वेललेज और त्रेवीन मैथ्यू ने दो-दो विकेट लिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT