बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया से पहली बार जीती टी 20 सीरीज
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया से पहली बार जीती टी 20 सीरीज Social Media
खेल

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया से पहली बार जीती टी 20 सीरीज

Author : News Agency

ढाका। कप्तान महमुदुल्लाह (52) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से बांग्लादेश ने मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 मुकाबले में शुक्रवार को 10 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन का मामूली स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में चार विकेट पर 117 रन पर रोककर जीत अपने नाम की। यह पहली बार है जब बंगलादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है।

बांग्लादेश की पारी में कप्तान महमुदुल्लाह ने 53 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श ने 47 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि एलेक्स कैरी ने नाबाद 20 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा सके। महमुदुल्लाह को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया :

बेन मैकडरमोट (35) , मैथ्यू वेड (1) , मिशेल मार्श (51) , मोइसेस हेनरिक्स (2) , एलेक्स केरी (20) , डेनियल क्रिश्चियन (7) , एश्टन टर्नर (0) , एश्टन अग्र (0) , नाथन एलिस (0) , एडम ज़म्पा (0) , जोश हेज़लवुड (0)

बांग्लादेश :

नाइम (1) , सौम्या सरकार (2) , शाकिब (26) , महमुदुल्लाह (52) , अफिफ हुसैन (19) , शमीम हुसैन (3) , नुरुल हसन (11) , महेदी हसनी (6) , मुस्तफिजुर (0) , शोरीफुल इस्लाम (0).

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT