बांग्लादेश के मौजूदा चयनकर्ता प्रमुख कोरोना पॉजिटिव
बांग्लादेश के मौजूदा चयनकर्ता प्रमुख कोरोना पॉजिटिव Social Media
खेल

बांग्लादेश के मौजूदा चयनकर्ता प्रमुख कोरोना पॉजिटिव

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चयनकर्ता प्रमुख अकरम खान कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। 52 वर्षीय अकरम खान ने बंगलादेश के लिए आठ टेस्ट और 44 वनडे खेले हैं और इस समय वह आइसोलेशन में हैं। अकरम ने बताया कि वह हलकी सर्दी और गले में सूजन से पीडि़त हैं। अकरम ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि उनका परिणाम शुक्रवार को आया और उसके बाद वह आइसोलेशन में हैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने श्रीलंका दौरे के लिए शनिवार को वेक्सीन का अपना दूसरा डोज पूरा कर लिया। उन्होंने गत फरवरी में न्यूज़ीलैंड के अपने दौरे में वेक्सीन का पहला डोज लिया था।

श्रीलंका दौरे के लिए बंगलादेश की संभावित 21 सदस्यीय टीम घोषित :

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी 21 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की, जिसमें तीन अनकैप्ड तेज गेंदबाजों मुकीदुल इस्लाम, शाहिदुल इस्लाम और शोर्युल इस्लाम शामिल हैं। वहीं नुरुल हसन, शुवागोटो होम और खालिद अहमद ने भी टीम में वापसी की है। घोषित संभावित टीम के मुताबिक हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में शामिल रहे मुस्तफिजुर रहमान, सौम्य सरकार और हसन महमूद को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद से ही क्रिकेट से दूर रहे स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल में खेलने के लिए श्रीलंका दौरे से बाहर हैं। बीसीबी ने टीम में अतिरिक्त गेंदबाजों को शामिल किया है, क्योंकि वह टीम के अभ्यास सत्र के लिए कोई भी नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं कराएगा। 21 अप्रैल से टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मेहमान टीम एक अभ्यास मैच खेलेगी।

बंगलादेश की टेस्ट टीम :

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश श्रीलंका के खिलाफ 17 और 18 अप्रैल को दो इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेलेगा, जबकि पहला टेस्ट 21 से 25 अप्रैल और दूसरा टेस्ट 29 अप्रैल से तीन मई के बीच खेला जाएगा। यह सीरीज मूल रूप से जुलाई 2020 में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, तमीम खान, शादमान इस्लाम, अबू जायद, तैजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शैंतो, मेहंदी हसन मिराज, नईम हसन, तस्कीन अहमद, इबादोत हुसैन, मोहम्मद हसन, यासन हसन, शोर्युल इस्लाम, खालिद अहमद, मुकीदुल इस्लाम, शुवागोटो होम, शाहिदुल इस्लाम, नुरुल हसन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT