बीसीबी ने फील्डिंग कोच रयान कुक का अनुबंध न बढ़ाने का किया फैसला
बीसीबी ने फील्डिंग कोच रयान कुक का अनुबंध न बढ़ाने का किया फैसला Social Media
खेल

बीसीबी ने फील्डिंग कोच रयान कुक का अनुबंध न बढ़ाने का किया फैसला

Author : News Agency

ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के फील्डिंग कोच रयान कुक के अनुबंध को न बढ़ाने का फैसला किया है। बीसीबी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 19 नवंबर से शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला के दौरान एक स्थानीय फील्डिंग कोच को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। क्रिकबज के मुताबिक मिजानुर रहमान के पाकिस्तान के खिलाफ तीन-टी 20 और दो टेस्ट मैचों के लिए बंगलादेश टीम के अंतरिम फील्डिंग कोच के रूप में कार्य करने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि 2018 से बंगलादेश के फील्डिंग कोच रहे कुक टी-20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं में घिर गए थे। संयोगवश बंगलादेशी खिलाड़ियों ने विश्व कप में 11 कैच छोड़े थे, जिसकी अंतत: उन्हें कीमत चुकानी पड़ी। बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ''हम कुक के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे। हम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए उनकी जगह एक नया स्थानीय कोच नियुक्त करने जा रहे हैं। हम इसे 16 नवंबर को अंतिम रूप देंगे। कुक का अनुबंध जल्द ही समाप्त हो जाएगा और हम उनके अनुबंध का विस्तार करने के इच्छुक नहीं हैं।"

समझा जाता है कि कुक विश्व कप में हार के बाद बाहर होने वाले विदेशी कोचिंग स्टाफ के पहले सदस्य हैं। इससे पहले बंगलादेश के टीम प्रबंधक शब्बीर खान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT