BCCI Annual Awards: सम्मानित हुए भारतीय खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज
BCCI Annual Awards: सम्मानित हुए भारतीय खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज Social Media
खेल

BCCI Annual Awards: सम्मानित हुए भारतीय खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी कमान संभालने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को साल 2018-19 के सत्र में भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान के लिए 'पाली उमरीगर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। रविवार को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह (BCCI Annual Awards) में जसप्रीत बुमराह को इस अवार्ड से नवाजा गया।

भारतीय गेंदबाजी को एक उच्च स्तर देने वाले जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दुनिया की बड़ी टीमों के खिलाफ पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, वह ऐसा करने वाले एकमात्र एशिया के गेंदबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को इस अवार्ड के साथ साल 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए 'दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड' से भी नवाजा गया।

Jasprit Bumrah Received Polly Umrigar Award at BCCI Awards

श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) और पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा को कर्नल 'सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' दिया गया है। साथ ही महिलाओं में अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) को 'बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया है।

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और मध्यक्रम के बल्लेबाज पुजारा भी हुए सम्मानित

पूर्व क्रिकेटर दिलीप जोशी को बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड, पूनम यादव (Poonam yadav) को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट महिलाओं में, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू, शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू महिलाओं में, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट मैच 2018-19 में सबसे अधिक रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड साथ ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सम्मानित किया गया है।

इन्हें मिला बेस्ट अंपायर का अवार्ड

भारतीय अंपायर वीरेंद्र शर्मा (Virendra Sharma) को बेस्ट अंपायर डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने पर अवार्ड मिला है, साथ ही ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) को रणजी ट्रॉफी और नीतीश राणा को 'लाला अमरनाथ अवार्ड' से सम्मानित किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT