राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की मुलाकात, हुई इन मुद्दों पर चर्चा
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की मुलाकात, हुई इन मुद्दों पर चर्चा Social Media
खेल

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की मुलाकात, हुई इन मुद्दों पर चर्चा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात बीसीसीआई मुख्यालय पर रखी गई थी, सौरव और राहुल ने (NCA) National Cricket Academy से जुड़े बड़े मामलों पर विचार-विमर्श किया।

हाल ही में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का फिटनेस टेस्ट ना होने के कारण कुछ विवाद उठा था, इसे लेकर भी चर्चा हुई जसप्रीत बुमराह T20 और वनडे सीरीज में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर रहे हैं,

इस मुलाकात के बाद राहुल द्रविड़ बिना प्रेस वार्ता किये ही, वहां से निकल गए, उन्होंने बीसीसीआई मुख्यालय पर 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मुलाकात की है।

सलाहकार समिति को लेकर कोई जवाब नहीं

सौरव गांगुली ने सलाहकार समिति को लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शीर्ष परिषद में अनौपचारिक तौर पर गांगुली से सीएसी को लेकर सीनियर क्रिकेटरों से बात करने को कहा था, क्योंकि वह खिलाड़ियों से काफी अच्छे संबंध रखते हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक कोई समय सीमा नहीं बताई गई है, कि समिति का गठन किस वक्त तक किया जाएगा। यह चयन समिति चयनकर्ताओं का चयन करेगी। समिति पर अंतिम फैसला गांगुली खुद ही लेंगे और उन्होंने बातचीत में एशिया एकादश को लेकर भी कोई जवाब नहीं दिया है।

इस मुलाकात में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने कई मुद्दों पर चर्चा की है, जिसमें खिलाड़ियों की चोट का मुद्दा सबसे अहम है।

अब देखना यह है कि खिलाड़ियों की चोट पर लापरवाही की बातें, जो पिछले कुछ समय से सामने आ रही हैं, उसे लेकर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT