BCCI से हुई भूल, चाहर नहीं ये हैं पहली हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी
BCCI से हुई भूल, चाहर नहीं ये हैं पहली हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी  Social Media
खेल

BCCI से हुई भूल, चाहर नहीं ये हैं पहली हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम काफी चमका था, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे, और भारत को विजय बनाया था। 6 विकेट लेने के साथ ही दीपक चाहर ने इस क्रिकेट मैच में हैट्रिक भी ली थी। बीसीसीआई ने उन्हें T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने के लिए पहला भारतीय खिलाड़ी बताया था, लेकिन इसे लेकर बीसीसीआई की ट्विटर पर खिल्ली उड़ती नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल भारत की तीसरे T20 में जीत के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि दीपक चाहर भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है, और इसी बात पर ट्विटर पर बहस छिड़ गई, क्योंकि यह जानकारी गलत थी। T20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक पहले ही महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट (Ekta Bisht) ले चुकी हैं।

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज एकता बिष्ट को हैट्रिक लेने के मामले में पहला भारतीय खिलाड़ी माना जाएगा।

महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज एकता बिष्ट

बीसीसीआई ने दीपक चाहर को लेकर जो ट्वीट किया था उसी पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उसे गलत बताया, जिसके बाद ट्विटर पर बीसीसीआई को ट्रोल किया जा रहा है, याद दिलाया जा रहा है कि, T20 क्रिकेट में पहली हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर नहीं बल्कि एकता बिष्ट हैं।

बीसीसीआई के साथ सचिव जय शाह ने भी ट्विटर पर चाहर को T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाला पहला भारतीय घोषित कर दिया था और उन्हें बधाई भी दी थी।

इस तरह के ट्वीट के बाद काफी लोगों ने इसकी आलोचना की, साथ ही अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने भी इसको लेकर बताया कि एकता बिष्ट T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी एकता बिष्ट ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर श्रीलंका के 3 विकेट लिए थे। इस मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

दीपक चाहर की बात करें तो चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल में पहले 18 ओवर में अंतिम गेंद पर एक विकेट लिया था, उसके बाद 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। भारत इस मैच को जीतने के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में 2-1 से फतेह पा चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT