बेन स्टोक्स का दूसरे मैच में भी खेलना संदिग्ध
बेन स्टोक्स का दूसरे मैच में भी खेलना संदिग्ध Social Media
खेल

बेन स्टोक्स का दूसरे मैच में भी खेलना संदिग्ध

News Agency

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2023।

  • इंग्लैंड और बंगलादेश के बीच एकदिवसीय मुकाबला।

  • धर्मशाला में पहला मैच बंगलादेश की टीम ने छह विकेट से जीता था।

  • बेन स्टोक्स का धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है।

धर्मशाला। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में अनउपलब्ध रहने वाले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स का धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी खेलना संदिग्ध है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार बेन स्टोक्स के मंगलवार को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे विश्व कप मैच में खेलने के आसार बेहद कम है। उनके बाएं कूल्हे में लगातार दर्द बना हुआ है। बाएं घुटने की पुरानी चोट के बावजूद स्टोक्स ने विश्व कप के लिए बल्लेबाज के रूप में खुद को उपलब्ध कराने के लिए वनडे संन्यास से वापसी की थी।

इंग्लैंड के धर्मशाला पहुंचने के बाद स्टोक्स ने दो बार नेट्स पर बल्लेबाज़ी की है और इस दौरान उन्हें काफ़ी सहज देखा गया। ऐसी उम्मीद है कि रविवार को दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के साथ स्टोक्स की वापसी हो सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बटलर ने बीबीसी को बताया कि स्टोक्स लगातार काफ़ी ज़्यादा सुधार दिखा रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ़ किया है कि भले ही उनकी नेट्स पर वापसी अच्छा संकेत है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनका खेलना काफ़ी मुश्किल है। स्टोक्स ने हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ 182 रन बनाए थे।

बटलर ने धर्मशाला की आउटफ़ील्ड को खराब करार देते हुये अपनी टीम के सदस्यों को बाउंड्री में डाइव लगाते समय एहितियात बरतने की चेतावनी दी है। अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद मैच ऑफिशियल्स ने धर्मशाला की आउटफ़ील्ड को औसत रेटिंग दी थी। मुजीब उर रहमान ने जब बाउंड्री पर डाइव लगाई थी तो उनका घुटना ज़मीन में लगभग धंस सा गया था।

बटलर ने कहा “ रन बचाने के लिए आप ख़ुद को झोंकते है, लेकिन जिस तरह की सतह और आउटफ़ील्ड है उस पर ये आदर्श नहीं होगा। हालांकि, हम इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करेंगे। हम तालमेल बैठाएंगे। निश्चित तौर पर जब आपको लगे कि आपको ख़ुद को पीछे खींचना पड़ रहा है तो एक विश्व कप मैच में आप खिलाड़ी या टीम के रूप में इसे पसंद नहीं करेंगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT